
पेरिस। नाटो (Nato) के दो सदस्य देशों की खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने दावा किया है कि रूस (Russia) एक ऐसा हथियार विकसित कर रहा है, जिससे वह एलन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellites) को निशाना बना सके। स्टारलिंक सैटेलाइट की मदद से ही यूक्रेन की सेनाएं युद्धक्षेत्र में संचार करने में सक्षम हैं। ऐसे में अगर रूस, स्टारलिंक को तबाह कर देता है तो इससे यूक्रेन की संचार व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो सकती है।
पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि नए हथियार से रूस स्टारलिंक सैटेलाइट पर हजारों छर्रों से हमला कर सकता है, जिससे सैटेलाइट के कई हिस्से क्षतिग्रस्त होकर काम करना बंद सकते हैं। हालांकि कई विशेषज्ञों ने रूस के ऐसे हथियार बनाने पर शक जताया है।
स्पेस सिक्योरिटी विशेषज्ञ विक्टोरिया सैमसन का कहना है कि ‘मैं नहीं मानती कि रूस ऐसा कोई हथियार बना रहा है, लेकिन रूस अगर ऐसी किसी योजना पर काम कर रहा है तो यह बेहद चौंकाने वाली बात है।’ हालांकि कनाडा सेना की स्पेस डिविजन के कमांडर क्रिस्टोफर हॉर्नर मानते हैं कि रूस ऐसा कर सकता है, लेकिन उनका भी कहना है कि इससे रूस को भी नुकसान हो सकता है। रूस ने अभी तक नाटो खुफिया एजेंसियों के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved