img-fluid

यूरोप पर हमला करने की तैयारी कर रहा रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा

February 16, 2025

म्यूनिख. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने यूरोपीय देशों (European Countries) के अपील की है कि उन्हें एक संयुक्त सेना बनाने की जरूरत है। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference) में अपने संबोधन में जेलेंस्की ने आशंका जताई कि अमेरिका, यूरोप को मुद्दों को न भी कह सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यूरोप की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा। जेलेंस्की ने ये भी दावा किया कि उन्हें अपनी खुफिया एजेंसी से पता चला है कि रूस इन गर्मियों में ही यूरोप को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा है।

यूरोप को सेना बनाने की जरूरत
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यूरोप के लिए अब अपनी खुद की सशस्त्र सेना बनाने का समय आ गया है। ईमानदारी से कहूं तो अब हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि अमेरिका उन मुद्दों पर यूरोप को ‘नहीं’ कह सकता है, जो उसके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि ‘यूरोप को एकजुट होने और एक समान विदेश और रक्षा नीति बनाने की जरूरत है, जो अमेरिका को दिखाए कि ब्लॉक अपनी सुरक्षा के बारे में गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘यूरोप के पास वह सब कुछ है जिसकी उसे जरूरत है। उसे बस एक साथ आकर काम करने की जरूरत है ताकि कोई भी उसे ‘नहीं’ न कह सके, उस पर हुक्म न चला सके या उसे आसानी से हरा न सके।’

‘यूरोप पर हमले की योजना बना रहे पुतिन’
जेलेंस्की ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सशस्त्र बलों में 150,000 सैनिकों को शामिल कर रहे हैं, जो कि अधिकांश यूरोपीय सेनाओं से बड़ा आंकड़ा है। रूस में हर सप्ताह सेना भर्ती कार्यालय खोले जा रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी खुफिया सेवाओं के पास ‘स्पष्ट खुफिया जानकारी है कि इस गर्मी में रूस प्रशिक्षण अभ्यास के बहाने बेलारूस में सेना भेजने की योजना बना रहा है।’ उन्होंने कहा कि यह यूरोपीय देशों के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो सकती है। हालांकि नाटो की सैन्य समिति के अध्यक्ष एडमिरल ग्यूसेप कैवो ड्रैगन ने कहा कि फिलहाल उनके पास ऐसी पुष्ट जानकारी नहीं है।

अपने भाषण में, जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झूठा करार दिया और कहा कि वे असल सुरक्षा गारंटी नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि ‘हमारी भागीदारी के बिना हमारी पीठ पीछे किए गए सौदों को यूक्रेन से कभी स्वीकार नहीं करेगा।’ जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन का उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन (नाटो) में भविष्य है। उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बयानों के बावजूद आई है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन को नाटो में शामिल करने से इनकार कर दिया है।

Share:

  • राष्ट्रपति आज करेंगी 'आदि महोत्सव' 2025 का उद्घाटन, जानिए क्या है खास

    Sun Feb 16 , 2025
    नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगी. जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से आयोजित आदि महोत्सव 16-24 फरवरी तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. इस साल इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved