img-fluid

‘रूस अगले साल भी युद्ध जारी रखने की तैयारी कर रहा’, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों से लगाई मदद की गुहार

December 18, 2025

कीव। यूक्रेन (Ukrainian) के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस (Russia) अगले साल भी युद्ध (War) जारी रखने की तैयारी कर रहे हैं। जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों और खासकर अमेरिका से मदद देने की अपील की।

सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा, ‘आज हमें फिर से ऐसे संकेत मिले हैं कि मॉस्को अगले साल भी लड़ाई जारी रखने की तैयारी कर रहा है। ये संकेत सिर्फ हमारे लिए नहीं हैं बल्कि ये हमारे सहयोगी देशों के लिए भी संकेत हैं कि वे भी इसे देखें और न सिर्फ देखें बल्कि इस पर प्रतिक्रिया भी दें। खासकर अमेरिका, जो अक्सर कहता है कि रूस इस युद्ध को खत्म करना चाहता है।’


जेलेंस्की ने आगे लिखा, ‘अमेरिका दावा करता है कि रूस, युद्ध रोकना चाहता है, लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं, वे बिल्कुल उलट हैं। रूस की मानसिकता को समझकर उसके हिसाब से कार्रवाई की जानी चाहिए। रूस कूटनीति को अहमियत नहीं देता और वह बस यूक्रेन और यूक्रेन के लोगों को तबाह करना चाहता है। वह यूक्रेन की जमीन को चुराकर उसे कानूनी वैधता देना चाहता है। यूक्रेन के बाद रूस यूरोप का रुख करेगा, जहां वह यूरोप की जमीन को भी ऐतिहासिक रूप से रूस की जमीन बताएगा।’

Share:

  • थिएटर में फिल्में देखने वालों के लिए बने हैं ये नियम, जानिए

    Thu Dec 18 , 2025
    मुंबई। फिल्म देखने के लिए थिएटर  ( Theater) जाते हैं? तो फिर आपको वो नियम भी पता होंगे जो आपके फायदे के लिए बने हैं। नहीं! कोई बात नहीं। हम आपकी मदद करते हैं। दरअसल, ऐसे 6 नियम हैं जो आपके लिए बने हैं जैसे मुफ्त पीने का पानी आदि। अगर आप अक्सर सिनेमाघरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved