
सेंट पीटर्सबर्ग। कोविड रोधी टीकों (anti covid vaccines) की मांग को पूरा करने के वास्ते भारतीय कंपनियों के रूसी निर्मित ‘स्पुतनिक-V’(Sputnik-V) टीके का उत्पादन करने की तैयारियों के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने कहा कि रूस(Russia) दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो टीका प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (Ready to transfer vaccine technology) और विदेश में उत्पादन को बढ़ाने के लिए तैयार(increase production abroad) है.
उन्होंने कहा कि टीका 66 देशों में बेचा जा रहा है. दिल्ली में अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि भारत के औषधि महानियंत्रक Drugs Controller General of India (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया Serum Institute of India (SII) को भारत में निश्चित शर्तों के साथ अध्ययन, परीक्षण और विश्लेषण के लिए कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक-V के उत्पादन की मंजूरी दे दी है.
स्पुतनिक-V टीके की प्रभाव क्षमता को लेकर आरोपों को खारिज करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यूरोप में टीके के पंजीकरण में देरी वहां ‘‘प्रतिस्पर्धी संघर्ष’’ और ‘‘व्यावसायिक हितों’’ के कारण हुई. कोविड महामारी के लिए अमेरिका समेत कुछ देशों द्वारा चीन को दोषी ठहराये जाने के बीच पुतिन ने कहा कि इस विषय के बारे में बहुत कुछ कहा गया है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संकट का ‘‘राजनीतिकरण’’ नहीं किया जाना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved