img-fluid

रूस ने यूक्रेन पर किया महाविनाशकारी हमला, 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों के हमले से थर्राया कीव

June 29, 2025

मॉस्को। रूस (Russia) ने शनिवार और रविवार की रात यूक्रेन (Ukraine) पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला (Air Raid) किया है। रूस के इस हमले के बाद तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला अभूतपूर्व पैमाने पर किया गया। इससे यूक्रेन को बड़े नुकसान की आशंका जाहिर की गई है। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार 1 व्यक्ति की मौत की बात सामने आ रही है।

यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार रूस ने इस हमले के दौरान कीव पर कुल 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं। हालांकि यूक्रेनी सेना ने इनमें से 249 ड्रोन मार गिराने का दावा किया। जबकि 226 ड्रोन और मिसाइलों को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जाम करने की बात कही गई है। वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने बातचीत में बताया कि यह हमला यूक्रेन पर अब तक का “सबसे बड़ा हवाई हमला” था, जिसमें कई प्रकार की मिसाइलें और शहीद ड्रोन शामिल थे।


अब तक रूस का फोकस पूर्वी इलाका ही रहा है, लेकिन इस बार के हमले से पश्चिमी यूक्रेन भी दहल गया है। सेना का कहना है कि इस हमले का निशाना केवल अग्रिम मोर्चे के इलाके नहीं थे, बल्कि पश्चिमी यूक्रेन जैसे ऐसे क्षेत्र भी थे जो युद्ध रेखा से काफी दूर हैं। इसका उद्देश्य पूरे देश में अस्थिरता पैदा करना था। हमले के बाद पोलैंड की वायु सेना भी अलर्ट पर आ गई। उसने बताया कि अपने और सहयोगी देशों के हवाई क्षेत्र की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए जेट विमानों को तैनात किया गया।

खेरसॉन में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इसके चेर्कासी क्षेत्र में एक बच्चे सहित 6 लोग घायल हुए हैं। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं। यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि मॉस्को इस्तांबुल में शांति वार्ता के एक नए दौर के लिए तैयार है, लेकिन इस हमले के बाद इन प्रयासों की संभावनाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Share:

  • पाकिस्तान को अब समझ में आ रहा भारत की ताकत, इस एक कदम से पूरे देश में मची हुई है खलबली

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद, भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को स्थगित करने, भारतीय बंदरगाहों के इस्तेमाल पर रोक समेत कई तरह के प्रतिबंध (Ban) लगाए हैं। इसका असर अब पाकिस्तान पर दिखाई देने लगा है। भारतीय बंदरगाहों के इस्तेमाल पर रोक से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved