
डेस्क। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 3 साल से अधिक समय से जारी जंग लगातार विकराल होती जा रही है। इधर रूस यूक्रेन पर पहले की तुलना में कई गुना अधिक हमलावर हो गया है। रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों पर सैकड़ों ड्रोन (Drone) और दर्जनों क्रूज मिसाइलों (Cruise Missiles) से एक बड़ा हमला किया, जिससे युद्धविराम की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। इस हमले के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने 300 से अधिक ईरान निर्मित ड्रोन और 30 से अधिक क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाया। यह हमला हाल के महीनों में सबसे बड़ा और संगठित बताया जा रहा है। इस हमले के बाद यूक्रेन के कई रिहाइशी इलाकों में आग लग गई। यूक्रेन के दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved