img-fluid

रूस ने यूक्रेन पर 300 ड्रोन और 37 मिसाइलें दागीं, हुआ भारी नुकसान

October 17, 2025

नई दिल्ली: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध (War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग साढ़े तीन साल होने के बाद भी मिसाइल (Missile) बरसाने का सिलसिला जारी है. रूस ने गुरुवार को यूक्रेन में बिजली नेटवर्क पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. इसी के बाद यूक्रेन में गुरुवार को व्यापक ब्लैकआउट हुआ. अधिकारियों के अनुसार, रूस ने यूक्रेन पर रातभर सैकड़ों ड्रोन (Drone) और दर्जनों मिसाइलें दागीं. इन हमलों ने कई क्षेत्रों में ऊर्जा सुविधाओं (Energy Facilities) को ठप कर दिया, जिससे लाखों लोग सर्दियों के आगमन से पहले बिजली से वंचित हो गए.

रूस लगातार यूक्रेन की एनर्जी सुविधा पर हमला कर रहा है. कुछ दिन पहले, रूस ने कीव ओब्लास्ट के स्लावुतिच शहर में एक ऊर्जा सुविधा पर हमला किया. ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, इस हमले की वजह से 1 अक्टूबर को चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कई घंटे का ब्लैकआउट हुआ.



यूक्रेन की राष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी उक्रेनेर्गो ने बताया कि रूसी हमलों के बाद 8 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. कंपनी नाफ्तोगाज ने बताया कि इस महीने यह छठी बार है जब गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला हुआ. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 300 से ज्यादा ड्रोन और 37 मिसाइलें दागीं और मॉस्को पर आरोप लगाया कि वो क्लस्टर बमों का इस्तेमाल कर रहा है और आपातकालीन मरम्मत में बाधा डालने के लिए बार-बार एक ही ठिकाने को निशाना बना रहा है. उन्होंने अपने टेलीग्राम पोस्ट में कहा, इस पतझड़ में, रूस हर दिन हमारे एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला कर रहा है.

पूरा युद्ध चलने के दौरान ऊर्जा ग्रिड रूस का प्रमुख टारगेट रहा है. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि मॉस्को “सर्दी को हथियार बना रहा है” और ठंड के मौसम से पहले ऊर्जा सुविधाओं पर हमले कर रहा है. रूस इस दावे का खंडन करता है और कहता है कि वो सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाता है.

Share:

  • समीर वानखेड़े मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से केंद्र को झटका, फैक्ट छिपाने पर लगाया जुर्माना

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)  ने आज शुक्रवार को भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को प्रमोशन देने से संबंधित फैसले की समीक्षा याचिका में तथ्य छिपाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) पर जुर्माना लगाया. जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस मधु जैन की डिवीजन बेंच ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved