img-fluid

रूस ने अपना महत्वपूर्ण क्लाइंट खो दिया… पुतिन से बातचीत से पहले ट्रंप को याद आया भारत…

August 16, 2025

अलास्का। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बीच अलास्का (Alaska.) में बैठक से पहले और बाद में अगर किसी देश के नाम का जिक्र बार-बार किया गया तो वह है भारत (India)। डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के पहले ही व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कह दिया था कि मुद्दों को सुलझाने में भारत की अहम भूमिका रहती है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी बैठक से पहले ही कहा था कि रूस ने अपना एक महत्वपूर्ण क्लाइंट खो दिया है और वह है भारत।


शुक्रवार को अलास्का में राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब तीन घंटे बातचीत हुई। हालांकि यह बातचीत बेनतीजा ही साबित हुई। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक काफी प्रोडक्टिव रही। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभी यूक्रेन संकट को लेकर कोई डील नहीं हो पाई है।

पुतिन से मिलने अलास्का रवाना होने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया था कि वह कोई भी आर्थिक समझौता नहीं करने वाले हैं। उन्होंने भारत का नाम लेते हुए कहा कि रूस ने एक अहम ग्राहक खो दिया है। उन्होंने कहा, भारत रूस से करीब 40 फीसदी तेल खरीदता था। ऐसे में रूस का बड़ा नुकसान हुआ है। आपको पता है कि चीन भी रूस से काफी तेल खरीदता है। अगर मैं उनपर सेकंड्री टैरिफ लगाता हूं तो हालत खराब हो जाएगी।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भारत रूस से तेल खरीदता है और इसलिए उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी आयात शुल्क लगाने का ऐलान भी कर दिया है। ट्रंप ने जिन शुल्कों का ऐलान किया है उनमें से आधी लागू हो चुकी हैं और बाकी 27 अगस्त को लागू हो जाएंगी।

Share:

  • पाकिस्तान में भी फटा बादल, अचानक बाढ़ आने से मची तबाही, 24 घंटे में 117 लोगों की मौत

    Sat Aug 16 , 2025
    पेशावर । पाकिस्तान (Pakistan) में बादल फटने (cloud burst) के बाद आई अचानक बाढ़ (flood) से भीषण तबाही की आशंका जताई जा रही है। पड़ोसी मुल्क के उत्तर-पश्चिमी और अन्य क्षेत्रों में बारिश (Rain) के कारण कम से कम 117 लोगों की मौत हो गई है और बड़े स्तर पर तबाही देखी गई है। अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved