वाशिंगटन। यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia) के बीच जारी युद्ध ने दुनिया भर को दो खेमों में लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले दिनों यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में रूस द्वारा किए गए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मॉस्को के ऊपर नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। अब क्रेमलिन की तरफ से अमेरिका की इस धमकी का जवाब आया है। ट्रंप की धमकी का मजाक उड़ाते हुए रूस की तरफ से इन प्रतिबंधों को बिल्कुल बेकार बताया है और दावा किया गया है कि इनका कोई असर नहीं होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के धमकी भरे अंदाज पर अपनी बात रखते हुए पेसकोव ने कहा, “कुल मिलाकर एक बात तो कही जा सकती है कि पिछले कुछ समय से हमारे देश पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। लगभग चार साल हो गए हैं.. लेकिन इनका ज्यादा कोई असर नहीं है। रूस पर दबाव डालने के मामले में वह पूरी तरह से बेकार साबित हुए हैं।”
दरअसल, अलास्का की मीटिंग के बाद रूस और अमेरिका के बीच में यूक्रेन के मुद्दे के लेकर शांति की उम्मीद नजर आई थी। हालांकि रूस की तरफ से लगातार कीव पर हमले जारी है। शनिवार और रविवार के दौरान कीव पर रूस ने जमकर हमला किया। इससे गुस्साए ट्रंप ने रूस के ऊपर नए टैरिफ लगाने को लेकर तैयारी करने की बात कही। हालांकि यह टैरिफ कैसे होंगे या इनका क्या प्रारूप होगा इसको लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
कीव पर हुए हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी अमेरिका से इस मामले में तेज और कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू करने की मांग तेज कर दी है। उन्होंने तर्क दिया कि रूस के ऊपर पड़ने वाला बाहरी दबाव ही ट्रंप और रूसी सेना को शांत कर पाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved