img-fluid

रूस ने यूक्रेन को कर दिया बर्बाद, रूस की बमबारी में खारकीव के पास 21 लोगों की मौत; एक्ट्रेस की भी गयी जान

March 18, 2022

कीव। रूस के यूक्रेन पर हमले (Russia’s attack on Ukraine) जारी है। गुरुवार को खारकीव के पास मेरेफा में एक स्कूल पर रूसी बमबारी में 21 लोगों की मौत (21 killed in Russian bombing) हो गई। यूक्रेन(Ukraine) की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में 25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि घायल लोगों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
मेरेफा के मेयर वेनियामिन सितोव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरेफा में एक सामुदायिक केंद्र और स्कूल पर रूस ने बमबारी(Russia bombed the school) की। इस हमले में इमारतें नष्ट हो गईं। ये हमला गुरुवार तड़के किया गया। रूस(Russia) ने इस क्षेत्र में बढ़त बनाने के लिए बमबारी तेज कर दी है। यूक्रेन की आपात सेवा ने कहा कि कीव के उत्तर पूर्व चेर्नीहीव शहर में गोलाबारी में एक महिला, उसके पति और तीन बच्चों की मौत हो गई।



यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक आवासीय इमारत पर रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई है। ओक्साना के निधन की पुष्टि करते हुए उनकी मंडली यंग थिएटर ने एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, “कीव में एक आवासीय परिसर पर रॉकेट हमले के दौरान यूक्रेन के एक योग्य कलाकार ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई।” द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, ओक्साना 67 वर्ष की थीं। उन्हें यूक्रेन के सर्वोच्च कलात्मक सम्मानों में से एक से सम्मानित किया गया था, जिसका शीर्षक मोटे तौर पर ‘यूक्रेन के सम्मानित कलाकार’ के रूप में अनुवादित होता है।

Share:

  • इन शर्तों पर अगले सप्‍ताह से लड़कियों के स्‍कूल-कॉलेज खोलने पर राजी हुआ तालिबान

    Fri Mar 18 , 2022
      काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) स्थित तालिबान सरकार (Taliban government) ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते से देश में महिलाओं के लिए स्कूल-कॉलेज(Schools and colleges will open for women) खुलेंगे। तालिबानी सरकार में शिक्षा मंत्री अजीज अहमद रयान (Aziz Ahmed Ryan, Minister of Education in the Talibani Government) ने कहा है कि अगले हफ्ते से लड़के-लड़कियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved