img-fluid

Russia-Ukraine War: दोनों देशों ने एक-दूसरे पर बरसाए ड्रोन, प्रमुख शहरों से सैकड़ों उड़ानें रद्द

July 07, 2025

मॉस्को/कीव। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine ) के बीच ड्रोन युद्ध (Drone War) ने रविवार को नया उग्र मोड़ ले लिया। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सैकड़ों ड्रोन से हमला किया। इसका सीधा असर रूसी हवाई यातायात पर पड़ा, जहां मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग (Moscow and St. Petersburg) जैसे प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट पर सैकड़ों उड़ानें रद्द (Hundreds of flights cancelled) या विलंबित हो गईं। यह जबरदस्त ड्रोन हमला तब हुआ है जब तीन साल से ज्यादा पुराने युद्ध में कुछ दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था।


रूस में उड़ानें बाधित, एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी
रूसी परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, मॉस्को के शेरेमेत्येवो और सेंट पीटर्सबर्ग के पुलकोवो एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एयरपोर्ट पर भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। पश्चिमी और मध्य रूस के अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानों में व्यवधान की सूचना है।

रूस का दावा: 159 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि शनिवार रात और रविवार दोपहर तक कुल 159 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। इनमें से 120 ड्रोन रात के समय और 39 ड्रोन रविवार दोपहर दो बजे तक नष्ट किए गए।

यूक्रेन पर भी बड़ा रूसी हमला, कई घायल
इस बीच रूसी ड्रोन हमलों से यूक्रेन के कीव और खारकीव शहरों में भीषण नुकसान हुआ। कीव में 3 नागरिक घायल हुए, जबकि खारकीव में कम से कम दो नागरिकों के घायल होने की खबर है।

यूक्रेनी गवर्नर विटाली किम के अनुसार, रूस ने शाहेद ड्रोन से मध्य यूक्रेन के माइकोलाइव में स्थित बंदरगाह इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया। गोदाम और पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा है, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

Share:

  • आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी विवाद होने से किया इनकार, कहा- केवल सोशल मीडिया पर है

    Mon Jul 7 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे हिंदी बनाम मराठी विवाद (Hindi vs Marathi) पर शिवसेना उद्धव गुट (Shiv Sena Uddhav faction) के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपनी राय रखी है। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी तरह का कोई भाषा विवाद नहीं है। यह सब मीडिया और सोशल मीडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved