img-fluid

LIC के IPO पर पर रूस-यूक्रेन युद्ध का साया, जानिए वजह

April 22, 2022

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े आईपीओ (IPO) का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए यह खबर थोड़ी निराश करने वाली है, क्‍योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का असर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ (IPO) पर भी देखने को मिल रहा है। इस युद्ध की वजह से भारत अपने संशोधित विनिवेश लक्ष्य (Disinvestment Target) को हासिल करने से पिछले आठ साल में दूसरी बार बड़े अंतर से चूकने वाला है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ (IPO) से 60,000 करोड़ जुटाने की सरकार की योजना खटाई में पड़ने से ऐसा होने की आशंका है।



दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार एलआईसी आईपीओ का आकार छोटा कर सकती है। इसे 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है। इसके लिए डेढ़ महीने से ज्यादा समय से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहराया गया है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण निवेशकों की धारणाओं पर नकारात्मक असर पड़ा है। वैश्विक स्तर पर कारोबारी माहौल सुस्त और बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। भारतीय बाजारों में भी विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इन सबके चलते सरकार एलआईसी आईपीओ का आकार घटाने पर विचार कर रही है। फिलहाल तक इस आईपीओ के जरिए सरकार 63,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी।

यहां बता दें कि सरकार एलआईसी आईपीओ को लॉन्च करने की तारीख का एलान जल्द कर सकती है। इसके अगले दो हफ्तों में लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है। एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है और उनके भारत वापस आने के बाद इस बात का एलान किया जा सकता है कि देश का सबसे बड़ा आईपीओ कब पेश किया जाएगा।
रूस-यूक्रेन युद्ध गहराने से शेयर बाजारों में मची उथलपुथल को देखते हुए सरकार इस आईपीओ को अगले वित्त वर्ष के लिए टाल सकती है. ऐसा होने पर विनिवेश लक्ष्य अधूरा रह जाएगा। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी है। सरकार फिक्रमंद है कि अगर आईपीओ ऐसी स्थिति में लाया जाता है तो निवेशकों का अनुकूल समर्थन शायद न मिले। इससे सरकार को अपनी हिस्सेदारी बिक्री से मिलने वाली राशि उम्मीद से कम रह सकती है।

Share:

  • गाजियाबाद : बेटे की मौत पर रो रही मां को SDM ने धमकाया, वीडियो वायरल

    Fri Apr 22 , 2022
    नई दिल्ली । गाजियाबाद (Ghaziabad ) के मोदी नगर में चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक स्कूली बच्चे की मौत (School Child Case) ड्राइवर की लापरवाही से हो गई. इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) कराया. प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन ने इस पीड़ित परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved