img-fluid

और भीषण होगी रूस-यूक्रेन जंग! पुतिन के इस प्रस्ताव पर ट्रंप राजी लेकिन भड़क गए जेलेंस्की

August 10, 2025

डेस्क: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूसी सेना (Army) पिछले आठ घंटों से युक्रेन पर जबरदस्त हमले कर रही है. रूस की एयर स्ट्राइक (Air Strike) उस समय तेज हो गई, जब जेलेंस्की (Zelensky) ने ऐलान कर दिया कि वो न तो रूस की शर्तों पर युद्ध विराम करेंगे और न ही रूस को एक इंच जमीन देंगे. जेलेंस्की के ऐलान करने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई है. जिसके बाद रूसी सेना एक बार फिर युक्रेन पर ताबड़-तोड़ हमले कर रही है.

बता दें कि जेलेंस्की ने यह घोषणा उस समय की जब ट्रंप और पुतिन अलास्का में 15 अगस्त को मिलने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर ट्रंप पुतिन की शर्तों पर राजी हो गए हैं. लेकिन जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं हैं. जेलेंस्की के इस बयान से ट्रंप और पुतिन दोनों भड़क गए हैं.

जेलेंस्की के ऐलान करने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई है. जेलेंस्की के इस निर्णय से युद्ध की आग और भड़क गई है. इसी घोषणा की वजह से अलास्का में होने जा रही ट्रंप-पुतिन की वार्ता शुरू होने से पहले ही धराशाई गई है. जेलेंस्की ने ऐलान करते हुए कहा कि वो न तो रूस की शर्तों पर युद्ध विराम करेंगे और न ही रूस को अपनी एक इंच भी जमीन देंगे. जेलेंस्की की इस तरह की घोषणा ने ट्रंप के शांति प्रयासों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है.


जेलेंस्की के ऐलान के बाद रूसी सेना ने पूरे पूर्वी यूक्रेन पर कब्जे का मिशन शुरू कर दिया है. रूसी सेना खारकीव से कीव तक, सूमी से ओडेसा तक जल, थल और नभ से जबरदस्त हमले कर रही है. रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के 6 फ्रंट पर भीषण हमले कर रही है. मिकोलैव और ओडेसा शहरों में रूस भीषण बमबारी कर रहा है. इस तरह के जबरदस्त हमले के साथ रूस ने पूर्वी यूक्रेन पर कब्जे का अभियान और तेज कर दिया है.

पुतिन की सेना यूक्रेन को 2 भागों में काटने का प्रयास कर रही है और वह पूरे पूर्वी यूक्रेन पर कब्जा करना चाहता है. जिसके कारण अब यूक्रेन के आधे भू-भाग पर खतरा मंडरा रहा है. रूस का यूक्रेन पर नया बारूदी मिशन तब शुरू हुआ, जब जेलेंस्की ने अपनी जमीन देने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात होने वाली थी. पुतिन और ट्रंप शांति के लिए वार्ता करने वाले थे. पुतिन और ट्रंप दोनों इस युद्ध विराम की वार्ता को लेकर तैयार हो गए थे. लेकिन उसी समय जेलेंस्की द्वारा दिए गए बयान में सब कुछ बदल दिया.

ट्रंप और रूस युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन जेलेंस्की इस समझौते को करने के लिए तैयार नहीं है. जेलेंस्की ने ट्रंप के फैसले के खिलाफ जाने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि यूक्रेन की सेना और जनता दोनों नहीं चाहते हैं कि युद्धविराम रूस की शर्तों पर हो. एक सर्वे में यूक्रेन के 76 प्रतिशत लोगों का यही मानना है कि कि रूस की शर्तों पर युद्धविराम उन्हें मंजूर नहीं है. यूक्रेनी सेनाध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा था कि युद्ध विराम ऐसा होना चाहिए जो यूक्रेन के हित में हो. जेलेंस्की को मालूम है कि अगर वो अपनी जनता और सेना के खिलाफ गए, तो दोनों मिलकर उनका तख्तापलट कर देंगी. यही वजह है कि वो एक बार फिर से ट्रंप के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

Share:

  • मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क में खराबी का फ्लाइट ऑपरेशन पर असर, देरी से उड़े कई विमान

    Sun Aug 10 , 2025
    मुम्बई। मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर शनिवार को नेटवर्क में खराबी (Network failure) आ गई, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावटें आईं। थर्ड-पार्टी डेटा नेटवर्क आउटेज के कारण एयरलाइंस का चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुआ। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved