
नई दिल्ली । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की(President of Ukraine Volodymyr Zelensky) ने रूस पर अपने ही नागरिकों के ऊपर बमबारी(bombing of civilians) करने का आरोप(Blame) लगाया है। उन्होंने दावा किया कि रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में एक बोर्डिंग स्कूल पर हवाई बम गिराया, जहां से लोग निकलने की तैयारी कर रहे थे। जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘कुछ इस तरह से रूस युद्ध छेड़ता है। कुर्स्क का सुद्जा इलाका रूसी क्षेत्र में आता है, जहां स्थित बोर्डिंग स्कूल पर बमबारी की गई। यहां से नागरिक बाहर निकलने तैयारी कर रहे थे। रूसी हवाई हमले में इमारत ध्वस्त हो गई, उस वक्त वहां दर्जनों लोग ठहरे हुए थे।’
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पोस्ट में आगे कहा, ‘रूस ने दशकों पहले कुछ इसी तरह चेचन्या के खिलाफ युद्ध छेड़ा था। उन्होंने सीरियाई लोगों को भी इसी तरह मारा। रूस की ओर से आने वाले बम यूक्रेन के घरों को भी नष्ट कर रहे हैं। यहां तक कि अपने ही नागरिकों के खिलाफ भी रूसी सेना इसी रणनीति का इस्तेमाल कर रही है।’ वोलोदिमिर जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया जब यूक्रेन के शहरों और नगरों पर रात में रूस के ड्रोन व मिसाइल हमले किए। इनमें 6 लोगों की मौत हो गई। रूस की सेना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में अपनी आक्रामक बढ़त बनाए हुए है।
यूक्रेनी पोल्टावा शहर में अपार्टमेंट पर गिरी मिसाइल
यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि यूक्रेनी पोल्टावा शहर में एक अपार्टमेंट पर रूसी मिसाइल हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। दूसरी ओर, खार्किव क्षेत्र में एक गिरे हुए ड्रोन के मलबे से 60 वर्षीय एक महिला का शव निकाला गया। खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कल रात रूस ने विभिन्न प्रकार के हथियारों जैसे कि मिसाइल, हमलावर ड्रोन और हवाई बम का उपयोग करके हमारे शहरों को निशाना बनाया।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved