img-fluid

रूसी ‘साइबर सैनिक’ भारत सहित कई देशों के नेताओं को बना रहे निशानाः स्टडी

May 02, 2022

लंदन। ब्रिटेन के एक अध्ययन के अनुसार रूस (Russia) के ‘साइबर सैनिकों’ (cyber soldiers) ने दूसरे देशों के नेताओं के खिलाफ नया अभियान छेड़ा है और यूक्रेन (ukraine) पर अपने हमले को जायज ठहराने के लिए वे बड़े स्तर पर दुष्प्रचार के लिए सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने रविवार को कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) के एक कारखाने में काम करने वाले लोग टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल अपने समर्थकों की भर्ती और उनसे तालमेल के लिए करते हैं तथा फिर ये लोग रूस के आलोचकों के सोशल मीडिया खातों पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) तथा यूक्रेन में युद्ध के समर्थन में पोस्ट करते हैं. इन लोगों को इसका भुगतान किया जाता है।


विदेश कार्यालय के अनुसार तथाकथित ‘ट्रोल फैक्टरी’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहचाने जाने से बचने की नई तकनीक विकसित की हैं. टेलीग्राम, ट्विटर, फेसबुक और टिकटॉक समेत आठ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की गतिविधियां की जा रही हैं. इसने कहा कि इस अभियान में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और भारत समेत कई देशों के नेताओं और बड़ी संख्या में लोगों को निशाना बनाया गया है।

इस बीच, ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा विश्लेषित की गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि यूक्रेन के संदिग्ध हमलों के बाद रूस में यूक्रेन की सीमा के पार तेल डिपो को नुकसान पहुंचा है. शनिवार की तस्वीरें ब्रांस्क में दो साइटों पर हुए नुकसान को स्पष्ट कर रही हैं. सोमवार को किए गए विस्फोट ने कई टैंकों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे आसपास का मैदान जल गया।

विस्फोट ने एक रूसी राज्य-नियंत्रित कंपनी ट्रांसनेफ्ट की सहायक कंपनी ट्रांसनेफ्ट-ड्रुज़बा के स्वामित्व वाले एक तेल डिपो को जला दिया, जो यूरोप में कच्चे तेल को ले जाने वाली ड्रूज़बा (मैत्री) पाइपलाइन का संचालन करती है. ब्रांस्क यूक्रेन के साथ सीमा से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।

Share:

  • MP के इस शख्स ने तीन प्रेमिकाओं के साथ लिए 7 फेरे, 15 साल से था लिव-इन में

    Mon May 2 , 2022
    अलीराजपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) में एक दूल्हे (groom) ने आदिवासी रीति-रिवाज से अपनी 3 प्रेमिकाओं के साथ सात फेरे लिए हैं. उसने यह शादी (wedding) उन तीनों प्रेमिकाओं से हुए 6 बच्चों की मौजूदगी रचाई. ऐसा करने वाले दूल्हे का नाम समरथ मौर्या है. वह नानपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved