img-fluid

यूक्रेन में पेंशन के लिए खड़े लोगों पर रूसी ग्लाइड बम से हमला, 20 लोगों की मौत; 21 घायल

September 10, 2025

कीव। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच करीब चार साल से युद्ध (Russia–Ukraine War) चल रहा है, और दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस बीच, मंगलवार को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के एक गांव में पेंशन लेने के लिए कतार में खड़े बुजुर्गों पर रूसी ग्लाइड बम से हमला किया गया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन लोग घायल हो गए।



दुनिया को खामोश नहीं रहना चाहिए

जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में बताया कि यह हमला दोनेत्स्क क्षेत्र के यारोवा गांव में हुआ। उन्होंने इस हमले को लेकर कहा कि यह निस्संदेह क्रूरता है। जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि रूस पर और आर्थिक प्रतिबंध लगाकर उसे इस आक्रमण के लिए दंडित किया जाए। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि दुनिया को खामोश नहीं रहना चाहिए। दुनिया को निष्क्रिय नहीं रहना चाहिए। अमेरिका को जवाब देना चाहिए। यूरोप को जवाब देना चाहिए। जी-20 को प्रतिक्रिया देनी चाहिए। रूस को मौत का तांडव मचाने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

पेंशन के लिए कतार में खड़े थे लोग
वहीं, दोनेत्स्क के गवर्नर वादिम फिलाश्किन ने बताया कि पेंशन लेने के लिए कतार में खड़े बुजुर्गों पर हुए इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। उन्होंने ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि यह युद्ध नहीं है। यह केवल और केवल आतंकवाद है।

Share:

  • ईद मिलाद के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल; कर्नाटक के भद्रावती में तनाव

    Wed Sep 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक(Karnataka) के शिवमोगा जिले(Shivmoga district) में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दौरान पाकिस्तान(Pakistan) के समर्थन में नारे लगाए गए। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर(Sensitive City) भद्रावती का यह मामला है। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात भद्रावती के ओल्ड टाउन में मुस्लिम संगठन ने यह समारोह आयोजित किया था। वायरल वीडियो में कुछ युवक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved