वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon musk ) के बीच चल रहे विवाद ने दुनिया भर को अचरज में डाल दिया है। कुछ महीनों पहले तक एक-दूसरे की दोस्ती की कसमें खाने वाले मस्क और ट्रंप आज एक-दूसरे पर निजी हमले करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। हालांकि इन दोनों की यह लड़ाई मॉस्को में हंसी और मजाक की वजह भी बन रही है। रूस की राजधानी में तमाम लोग अमेरिका के इन दो दिग्गजों की लड़ाई का लुफ्त लेते हुए मस्क को रूस आने तक का ऑफर दे रहे हैं।
ट्रंप और मस्क की लड़ाई में मजे लेते हुए रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमीत्री मेदवेदेव ने दोनों के बीच में लड़ाई सुलझाने का ऑफर दे दिया। उन्होंने लिखा, “हम डी और ई के बीच में शांति समझौता करवाने के लिए तैयार हैं। हालांकि हम इसके लिए कुछ फीस भी लेंगे। मुझे लगता है कि स्टारलिंक के कुछ शेयर से हमारी फीस पूरी हो जाएगी.. लड़ों मत दोस्तों”
वहीं दूसरी तरह रूसी सीनेटर और रशियन स्पेस एजेंसी के पूर्व प्रमुख दिमीत्री रोगोजिन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “अगर आपको अमेरिका में बहुद ज्यादा तकलीफ हो रही है तो आप रूस आ सकते हैं। यहां पर आपको वफादार कॉमरेड्स और तकनीकि क्षेत्र में काम करने की पूर्ण स्वतंत्रता मिलेगी।”
आपको बता दें कि राष्ट्र्पति चुनावी अभियान में जिस दिन ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था, उसी दिन से मस्क ने ट्रंप को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर कर दिया था। मस्क ने ट्रंप के कैंपेन में न केवल खुलकर हिस्सा लिया बल्कि कई मिलियन डॉलर भी दान दिए। ट्रंप ने उन्हें इसका इनाम देते हुए अपने प्रशासन में शामिल कर लिया। लेकिन हालात धीरे-धीरे खराब होने लगे। शुरुआती समय में मस्क के काम करने के तरीके से ट्रंप को परेशानी होने लगी.. कई मैग्जीन और आलोचकों ने मस्क को असली राष्ट्रपति कहना शुरू कर दिया। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच में अलगाव बढ़ने लगा। हालांकि कुछ समय पहले तक दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे की इज्जत को नहीं उछाला लेकिन जैसे ही ट्रंप ने मस्क को डोगे प्रमुख के पद से आधिकारिक रूप से हटाया.. उसी दिन से मस्क ने अपने तेवर तीखे कर लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved