
नई दिल्ली. रूस (Russia) के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में लगभग 50 लोगों (50 people) को जा रहा एक यात्री विमान (passenger plane) गुरुवार को लापता (missing) हो गया. यह An-24 यात्री विमान था, जो साइबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था. विमान अमूर क्षेत्र के टाइंडा कस्बे की ओर बढ़ रहा था तभी वह रडार से गायब हो गया. इस क्षेत्र की सीमा चीन से लगती है.
अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ऑरलोव ने टेलीग्राम पर बताया कि विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी संसाधनों को जुटा लिया गया है. आपात मंत्रालय और अन्य बचाव एजेंसियां सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान चीन की सीमा से लगे टाइंडा शहर के नज़दीक पहुंच रहा था. इलाके का मौसम और दुर्गमता सर्च ऑपरेशन में चुनौती खड़ी कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved