img-fluid

अमेरिका के साथ रूस का संबंध ‘गहरे संकट’ में है : व्लादिमीर पुतिन

April 06, 2023


मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि अमेरिका के साथ (With US) रूस का संबंध (Russia’s Relationship) ‘गहरे संकट’ में है (Is in ‘Deep Crisis’) । पुतिन ने यह टिप्पणी एक समारोह के दौरान की, जहां उन्हें विदेशी राज्यों के 17 नव-नियुक्त राजदूतों से परिचय पत्र मिला।


यह कहते हुए कि यह संकट ‘आधुनिक विश्व व्यवस्था के गठन के लिए मौलिक रूप से भिन्न दृष्टिकोण’ में निहित था, राष्ट्रपति ने कहा, “रूस और अमेरिका के बीच संबंध.. गहरे संकट से गुजर रहे हैं।” पुतिन ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा दृढ़ता से दोनों देशों के बीच संबंधों पर निर्भर करती है और यह कि अंतत: अमेरिका यूक्रेनी संकट और रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट दोनों के लिए जिम्मेदार है। पुतिन ने कहा कि रूस अमेरिका के साथ संबंध बनाने के पक्ष में है, अगर ये समानता, संप्रभुता के सम्मान और एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांतों पर आधारित हो।

राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ रूस के तनावपूर्ण संबंधों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ अब आर्थिक सहयोग विकसित करने और यूरोपीय महाद्वीप पर एकीकरण को बढ़ावा देने का लक्ष्य नहीं रखता है, लेकिन वर्तमान में ‘रूस के साथ एक भू-राजनीतिक टकराव शुरू करने’ पर केंद्रित था। पुतिन ने आशा व्यक्त की कि अंतत: यूरोपीय संघ के साथ संबंध बनाना संभव होगा और ‘पारस्परिक सहयोग का तर्क’ प्रबल होगा।

Share:

  • सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' साउथ की इस फिल्म का है रीमेक, यहां देखें पूरी मूवी

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । साउथ इंडियन सिनेमा (south indian cinema) की दुनिया में अजीत कुमार (Ajit Kumar) का नाम बेहद जाना माना नाम है. जिनकी फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते ही हैं, उनकी रिलीज पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं. अजीत कुमार का जलवा अब बॉलीवुड (Bollywood) के भाईजान के भी सिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved