img-fluid

Russo-Ukrainian War : रूस ने दी अमेरिका को सीधी चेतावनी, अगर गलती की तो हवा में उड़ा देंगे

October 09, 2025

मास्‍को। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukrainian War) थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी तक युद्धविराम की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। इसी बीच अमेरिका और रूस के बीच तनाव (US-Russia tensions) चरम पर पहुंच गया है। एक वरिष्ठ रूसी सांसद ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें मुहैया कराने का फैसला करता है, तो रूस इन मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर देगा और उनके लॉन्च पैड पर हमला बोल देगा, बशर्ते वाशिंगटन कोई ऐसी जवाबी रणनीति अपनाए जो मॉस्को को नुकसान पहुंचाए।



रूसी संसद की रक्षा समिति के प्रमुख आंद्रेई कार्तपोलोव ने सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए से कहा कि हमारी प्रतिक्रिया सख्त, अप्रत्याशित, संतुलित और असममित होगी। हम उन तत्वों को निशाना बनाने के उपाय ढूंढ लेंगे जो हमें चुनौती देते हैं। पूर्व उप रक्षा मंत्री कार्तपोलोव का मानना है कि टॉमहॉक मिसाइलें युद्धक्षेत्र में कोई खास बदलाव नहीं लाएंगी, क्योंकि इन्हें सीमित मात्रा में ही सप्लाई किया जा सकता है। सैकड़ों के बजाय महज दर्जनों।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इन मिसाइलें के बारे में हमें अच्छी तरह जानकारी है। कैसे उड़ती हैं, कैसे गिराई जाती हैं। हमने सीरिया में इनके साथ अनुभव लिया है, तो इसमें कोई नयापन नहीं। असली मुश्किल उन लोगों के लिए होगी जो इन्हें देते हैं और जो इस्तेमाल करते हैं; यहीं परेशानियां खड़ी होंगी।

कार्तपोलोव ने आगे बताया कि मॉस्को को अभी तक यूक्रेन के टॉमहॉक लॉन्च साइट तैयार करने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। लेकिन अगर कीव को ये मिसाइलें मिलीं, तो इसे छिपाना नामुमकिन होगा। ऐसे में रूस ड्रोन और मिसाइलों से लॉन्च वाहनों को तबाह कर देगा। दूसरी ओर, रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने वाशिंगटन से टॉमहॉक सप्लाई की आशंका पर ‘गंभीरता’ से विचार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह फैसला स्थिति को ‘गुणात्मक रूप से’ बदलने वाला खतरनाक कदम होगा।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बयान दिया था कि वह मिसाइलें देने से पहले जानना चाहेंगे कि यूक्रेन इनका इस्तेमाल किस तरह करेगा, क्योंकि वे रूस-यूक्रेन संघर्ष को और भड़काना नहीं चाहते। हालांकि, उन्होंने इशारा किया कि इस मुद्दे पर किसी न किसी हद तक फैसला हो चुका है।

Share:

  • लखनऊ रैली में सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं बसपा सुप्रीमो मायावती, बोलीं-सत्ता में रहते पीडीए क्यों नहीं याद आया

    Thu Oct 9 , 2025
    लखनऊ. चार बार उत्तर प्रदेश (UP) की मुख्यमंत्री (CM) रहीं मायावती (Mayawati) और उनकी अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) एक्टिव मोड में आ गई है. बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती की पार्टी आज लखनऊ में बड़ी रैली कर रही है. इस रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved