
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ जंग के बाद एस जयशंकर आज पहली बार पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बोले. विदेश मंत्री ने भारत के स्टैंड को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान से अब बात होगी तो वो पीओके पर ही होगी. इसमें किसी तीसरे देश के दखल की कोई जरूरत नहीं है. विदेश मंत्री ने आक्रामक अंदाज में कहा कि हमने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकवादी ढांचे को नष्ट किया. हमारे लक्ष्य निर्धारित थे, जिन्हें हमने हासिल कर लिया है.
विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि शुरुआत में ही हमने पाकिस्तान को यह संदेश भेज दिया था कि हम आतंकवादी ढांचे पर हमला करने जा रहे हैं, न कि सेना पर. उनकी सेना के पास यह विकल्प था कि वह अलग खड़ी रहे और बीच में दखल न दें. उन्होंने इस अच्छी सलाह को न मानने का फैसला किया.
पाकिस्तान की तरफ से युद्ध के दौरान भारत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाने का दावा किया गया था। इसपर एस जयशंकर ने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई में 10 मई की सुबह उन्हें बुरी तरह से नुकसान पहुंचा. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि हमने कितना नुकसान किया और उन्होंने कितना कम नुकसान किया. यह स्पष्ट है कि गोलीबारी बंद करना कौन चाहता था. पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे. सालों से इसपर सहमति है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved