
डेस्क: विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने रविवार (16 नवंबर) को माइक्रोनेशिया (Micronesia) के विदेश सचिव लोरिन एस रॉबर्ट (Secretary Lorin S. Robert) के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “माइक्रोनेशिया के विदेश सचिव लोरिन एस रॉबर्ट के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मैं उनके परिवार और माइक्रोनेशिया के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त करता हूं”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved