img-fluid

एस जयशंकर बोले- पिछले 8-9 वर्षों में भारत में हुए बड़े बदलाव, किताब में चीन से निपटने का भी बताया रास्‍ता

January 29, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने कहा कि भारत में पिछले 8 से 9 वर्षों में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर(self dependent) बनने के बाद देश एक अग्रणी ताकत होगा। अपनी किताब ‘द इंडिया वे’ (‘The India Way’) के मराठी अनुवाद ‘भारत मार्ग’ के विमोचन के मौके पर जयशंकर ने पुणे में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को राष्ट्र की विदेश नीति (foreign policy) से जोड़ना था न कि केवल मंदारिनों (आमतौर पर प्रभावशाली नौकरशाहों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द) को सुनना। उन्होंने चीन और महत्वाकांक्षी उत्तरी पड़ोसी के साथ-साथ जापान के साथ भारत के संबंधों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भूमिका के साथ देश के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी बात की।

जयशंकर ने कहा, ‘इसमें 8 चैप्टर हैं। मैं चाहता था कि लोग (देश की) विदेश नीति से जुड़ें। मैं केवल दिल्ली ही नहीं, अन्य राज्यों के लोगों को भी शामिल करना चाहता हूं। मैंने इस पुस्तक को सरल भाषा में लिखा है और इसे आसानी से पढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘पहला अध्याय दो नवाबों की ओर से शतरंज खेलते हुए ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के हाथों अवध को खोने के बारे में है। दूसरा अध्याय वैश्वीकरण और इससे उत्पन्न होने वाली चुनौतियों के बारे में है और तीसरा अध्याय दिल्ली के सिद्धांत जो पारंपरिक रूप से परिभाषित है। चौथा विदेश नीति के बारे में है। मुझे लगता है कि हमें विदेश नीति को मंदारिनों पर नहीं छोड़ना चाहिए। हमें जनता की भी सुननी चाहिए। हमें अपनी विदेश नीति बनाते समय लोगों की भावनाओं पर विचार करना चाहिए।’


‘चीन से निपटने पर किताब में एक चैप्टर’
चीन के बारे में विदेश मंत्री ने कहा कि यह भारत (India) का एकमात्र ऐसा पड़ोसी देश है जो एक वैश्विक शक्ति है और आने वाले वर्षों में महाशक्ति बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि जब हमारे पास ऐसा पड़ोसी है तो चुनौतियां हैं। चीन से कैसे निपटा जाए, इस पर मेरी किताब का एक अध्याय है। मैंने यह भी लिखा है कि जापान हमें कैसे लाभान्वित करेगा। बंटवारे के बाद देश को दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब हमारा प्रभाव प्रशांत महासागर तक है। जयशंकर ने कहा कि किताब में, उन्होंने कोविड-19 महामारी, अफगानिस्तान संकट, रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ राष्ट्रों के बीच तनाव दुनिया को कैसे प्रभावित करता है, पर भी विचार-विमर्श किया गया है।

किताब में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का भी जिक्र
विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले 8 से 9 वर्षों में (2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से) भारत में बड़े बदलाव देखे गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर विनिर्माण और तकनीकी प्रगति हो रही है। सबसे बड़ी सफलता की कहानी हमारे आईफोन का निर्माण है। हम आत्मनिर्भर बनेंगे तो भारत एक अग्रणी शक्ति बनेगा। जयशंकर ने आतंकवाद के विषय पर भी बात की। उन्होंने पाकिस्तान के एक स्पष्ट संदर्भ में कहा कि हमारे पड़ोसी के कारण कोई भी देश इस खतरे से भारत जितना पीड़ित नहीं हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख को रेखांकित करते हुए उन्होंने पुलवामा और उरी में हमलों के बाद ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का हवाला दिया और इन्हें निर्णायक कार्रवाई बताया।

Share:

  • नेपाल से अयोध्या लायी जा रही विशाल शालिग्राम शिलाएं, बनायी जाएगी रामलला की मूर्ति

    Sun Jan 29 , 2023
    अयोध्या (Ayodhya) । अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां रामलला (ramlala) की जो मूर्ति (statue) स्थापित की जाएगी, उसके लिए नेपाल (Nepal) की गंडकी नदी के शालिग्राम पत्थर (Shaligram stone) लाए जा रहे हैं. इन पत्थरों से ही मूर्ति तैयार की जाएगी. ये पत्थर दो टुकड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved