img-fluid

साइकिल से अमरनाथ यात्रा पर निकले नेपाल के सचिन चौधरी

June 30, 2025


जम्मू । नेपाल के सचिन चौधरी (Sachin Chaudhary of Nepal) साइकिल से (By Bicycle) अमरनाथ यात्रा पर निकले (Set out on Amarnath Yatra) । उनका यह सफर केवल धार्मिक नहीं, बल्कि एक सामाजिक और पर्यावरणीय संदेश लिए है। सचिन अपनी इस विशेष यात्रा के जरिए देशवासियों को जल संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।

सचिन ने बताया कि उन्हें घर से निकले हुए आठ महीने और आठ दिन हो चुके हैं। यह उनकी भारत में दूसरी यात्रा है और इस बार उनका लक्ष्य बाबा बर्फानी के दर्शन करना है। उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में जम्मू-कश्मीर हाईवे पर हैं और यहां की यात्रा अब तक बहुत ही सकारात्मक रही है। सचिन ने कहा कि जैसे ही मैंने जम्मू में प्रवेश किया, तो बहुत प्यार और समर्थन मिला। जो डर हम लोगों को जम्मू-कश्मीर को लेकर होता था, वो सब गलत साबित हुआ। यहां कोई धर्म का भेदभाव नहीं है, हिंदू-मुस्लिम सब एकता और भाईचारे से रहते हैं।

सचिन ने बताया कि रास्ते में लोग उन्हें खाना, पानी और रहने के लिए जगह तक उपलब्ध कराते हैं। गुरुद्वारों में उन्हें न सिर्फ भोजन, बल्कि रुकने के लिए कमरे भी दिए गए। भारत के लोग बहुत अच्छे हैं। जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं अधिक सहयोग मिला है। सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा कि 2025 में जो लोग अमरनाथ आना चाहते हैं, वे निश्चिंत होकर आएं। यहां जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात हैं।

सचिन कहते हैं कि सफर के दौरान वह जहां-जहां रुकते हैं, लोगों को पेड़-पौधों की कटाई न करने और जल स्रोतों को बचाने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि जब पेड़ रहेंगे, तभी जल रहेगा और जब जल रहेगा, तभी हम रहेंगे। जंगलों को काटना बंद करें। जल बचाएं, जीवन बचाएं। बता दें कि पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अनुसार, इस साल यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी।

Share:

  • कोलकाता गैंगरेप केस की सीबीआई जांच की जाए - सुप्रीम कोर्ट के वकील सत्यम सिंह

    Mon Jun 30 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के वकील सत्यम सिंह (Supreme Court lawyer Satyam Singh) ने कहा कि कोलकाता गैंगरेप केस (Kolkata Gang Rape Case) की सीबीआई जांच की जाए (Should be Investigated by CBI) । सत्यम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर इस मामले की सीबीआई जांच के साथ ही, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved