img-fluid

सचिन ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI, कोहली और रोहित शर्मा को नहीं दी जगह

May 31, 2022


नई दिल्ली: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आईपीएल 2022 (IPL) बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. आईपीएल का 15वां सीजन 29 मई को संपन्न हो गया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. तेंदुलकर का कहना है कि इस आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने यह टीम चुनी है.

अपने यूट्यूब चैनल पर सचिन ने कहा, ‘ इसका खिलाड़ियों के रेप्यूटेशन या पिछले प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. यह पूरी तरह से इस सीजन के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित है.’ तेंदुलकर ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है, जिन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए टीम को पहले सीजन में ही चैंपियन बनाया. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन ने जोस बटलर (Jos Buttler) और शिखर धवन को बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम में जगह दी है. मास्टर ब्लास्टर ओपनिंग में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज का कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे.


बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल के 15वें सीजन में सर्वाधिक 863 रन बनाए. उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. बटलर ने आईपीएल के इस सीजन कुल 4 शतक भी जड़े. शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 460 र न बनाए. सचिन ने तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को जगह दी है.

राहुल आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बटलर के बाद दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 15 मैचों में 2 शतक की मदद 616 रन जुटाए. चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या को जगह दी है, जिन्होंने इस सीजन गुजरात की ओर से इसी नंबर पर शानदार बल्लेबाजी की. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक को रखा है. गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जगह बनाने में सफल रहे हैं.

सचिन तेंदुकर की IPL 2022 XI: जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

Share:

  • हम रोज अदालत आ रहे हैं तो आप भी आइए, वकीलों को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

    Tue May 31 , 2022
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया है कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान होने वाली सुनवाई में दलीलें पेश करने के लिए अधिवक्ता अदालत कक्ष में उपस्थित रहें। साथ ही अदालत ने ऐसे कुछ मामलों की सुनवाई टाल दी जिनमें अधिवक्ता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित हुए थे। न्यायमूर्ति अजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved