img-fluid

सचिन तेंदुलकर ने बताई WTC फायनल में भारतीय टीम के हार की वजह

June 25, 2021

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को हराकर करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे. कई दिग्गजों ने टीम इंडिया (Team India) की जीत की भविष्यवाणी की थी. 

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया से फाइनल में कहां चूक गई, ये टीम मैनेजमेंट के लिए सोचने का विषय है. इस बीच, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के हार की वजह बताई है.  

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा, ‘ वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप 2021 खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बधाई. आप ने शानदार खेल दिखाया. निश्चिततौर पर टीम इंडिया इस प्रदर्शन से निराश होगी. मैंने पहले ही कहा था कि पहले 10 ओवर अहम होंगे. भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा के विकेट 10 गेंद के भीतर ही गंवा दिए. इसी वजह से टीम पर दबाव बढ़ गया था. 


बता दें कि रिजर्व डे पर यानी मैच के छठे दिन भारत की उम्मीदें कोहली और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर टिकी हुई थी. दोनों दूसरी पारी में पांचवें दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटे थे, लेकिन छठे दिन के खेल की शुरुआत में भारत ने एक घंटे के भीतर दोनों के विकेट गंवा दिए. 

दोनों के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई. इन दोनों दिग्गजों के जाने के कुछ देर बाद उकप्तान अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में दिग्गज बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. उसने कीवी टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया, जो उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Share:

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस साल जा सकती है 125 रुपये के पार! जानें ऐसा क्यों कह रहे जानकार

    Fri Jun 25 , 2021
    नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों से आम आदमी की जेब जल रही है, तो दूसरी ओर सरकार (Government) ने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि कीमतें ग्लोबल क्रूड ऑयल से नियंत्रित होती हैं, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते. तो क्या वाकई में कोई रास्ता नहीं है जिससे तेल की कीमतें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved