
नई दिल्ली । वेस्टइंडीज(West Indies) के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा(brian lara) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Fast bowler Jasprit Bumrah) को सर्वकालिक महानतम गेंदबाज (GOAT) बताया है। उन्होंने बुमराह को उन चार दिग्गजों में शामिल किया है जिन्हें वह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की भी सराहना की है और पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान को क्रिकेट जगत का एक महान खिलाड़ी (LEGEND) बताया है। हालांकि इन दोनों ही लिस्ट में उन्होंने ना तो सचिन तेंदुलकर को जगह दी है और ना ही विराट कोहली को। GOAT की लिस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह समेत 4 तो LEGEND में रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को रखा है।
ब्रायन लारा ने अपने ‘सर्वकालिक महानतम’ (GOAT) खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह के साथ ग्लेन मैक्ग्रा, जैक्स कैलिस और एडम गिलक्रिस्ट को रखा है। लारा ने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों फिल टफनेल, एलेस्टेयर कुक, माइकल वॉन और डेविड लॉयड के साथ ‘स्टिक टू क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर अपनी इस लिस्ट का खुलासा किया।
टी20 वर्ल्ड कप विजेता जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में अभी तक खेले 206 मैचों में 20.47 की औसत से 455 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/19 का रहा है, और उन्होंने सभी फॉर्मेट में 17 बार पारी में 5 विकेट हॉल लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में, उन्होंने 47 मैचों में 19.48 की औसत से 217 विकेट लेकर विशेष रूप से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
ग्लेन मैकग्राथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 21.76 की औसत से 949 विकेट लेकर पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 563 विकेटों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने तीन वर्ल्ड कप जीते हैं, जिसमें 71 विकेटों के साथ सर्वाधिक वर्ल्ड कप विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
जैक कैलिस की हरफनमौला क्षमताओं ने उन्हें दोनों प्रारूपों में 10,000 से ज़्यादा रन और 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट दिलाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 49.10 की औसत से 25,534 रन बनाए हैं, जिसमें 62 शतक शामिल हैं। उनके गेंदबाजी रिकॉर्ड में 577 अंतरराष्ट्रीय विकेट शामिल हैं, जिनमें 6/54 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।
एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपर-बल्लेबाजी में एक नया आयाम स्थापित किया है और 396 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.94 की औसत से 15,461 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक शामिल हैं। उनका टेस्ट रिकॉर्ड खास तौर पर प्रभावशाली है, जिसमें 47.60 की औसत और 81.95 की स्ट्राइक रेट से 5,570 रन शामिल हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 905 शिकार किए जो सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
लारा ने अपनी ‘लीजेंड’ श्रेणी में कई खिलाड़ियों को भी शामिल किया, जिनमें रोहित शर्मा, क्रिस गेल, शाहीन शाह अफरीदी, केविन पीटरसन और केन विलियमसन शामिल हैं।
रोहित शर्मा ने 499 इंटरनेशनल मैचों में 42.18 की औसत से 19,700 रन बनाए हैं। उनके नाम लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं, जिनमें सबसे ज्यादा विश्व कप शतक और सबसे ज्यादा टी20I शतक शामिल हैं। वह वनडे में सबसे अधिक 3 दोहरे शतक जड़ने वाले भी बल्लेबाज हैं।
क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,538 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में क्रांति ला दी। उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 रन (14,562) और सबसे ज्यादा छक्के (1,056) लगाने का रिकॉर्ड है।
शाहीन अफरीदी, सिर्फ 25 साल की उम्र में 174 मैचों में 345 विकेट ले चुके हैं और पाकिस्तान के 12वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
न्यूजीलैंड को पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले केन विलियमसन ने 48.56 की औसत से 19,086 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उनके टेस्ट रिकॉर्ड में 54.88 की औसत से 33 शतकों सहित 9,276 रन दर्ज हैं।
इंग्लैंड के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 44.30 की औसत से 13,779 रन बनाए हैं। उनके टेस्ट करियर में 47.28 की औसत से 23 शतकों सहित 8,181 रन दर्ज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved