इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी के बयान ने देश में राजनीतिक भूचाल (Political Earthquake) ला दिया है। बिलावल (Bilawal) ने क़तर में ‘अल जज़ीरा’ (Al Jazeera) को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यदि भारत सहयोग करे, तो हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को प्रत्यर्पण के तहत भारत को सौंपने पर विचार कर सकता है। बिलावल के इस बयान को लेकर पाकिस्तान में ही कड़ा विरोध देखने को मिला, खासकर हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने इसे “पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती” करार दिया।
सईद का बेटा भड़का
हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने बिलावल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ऐसे बयान से पाकिस्तान की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल होती है। हमारा परिवार और देश के कई लोग भारत को प्रत्यर्पण के खिलाफ हैं।” तल्हा ने यह भी दावा किया कि बिलावल जैसे नेता, राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान की संप्रभुता से समझौता कर रहे हैं।
बिलावल ने क्या कहा था
बिलावल ने कहा कि हाफिज सईद फिलहाल जेल में बंद हैं, जबकि मसूद अजहर के बारे में पाकिस्तान का मानना है कि वह अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। बिलावल ने कहा, “अगर भारत यह साबित करे कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है, तो हम उसे गिरफ्तार करने को तैयार हैं।”
इमरान की पार्टी बोली- अपरिपक्व बच्चा
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने भी बिलावल को आड़े हाथों लिया है। पार्टी ने बयान में बिलावल भुट्टो-ज़रदारी को “राजनीतिक रूप से अपरिपक्व बच्चा” बताते हुए उन पर तीखा हमला किया है। पार्टी के प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल एक “राजनीतिक रूप से अपरिपक्व बच्चा” हैं। यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की।
जेल में सजा काट रहा सईद
पाकिस्तान की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगाया जा चुका है। 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद इस समय आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में 33 साल की सजा काट रहा है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर को भी NACTA ने प्रतिबंधित किया है और वह पिछले कई वर्षों से अज्ञात स्थान पर छिपा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved