img-fluid

पहलगाम हमले के बाद महंगा हुआ केसर, जानें कितना पहुंचा 1 किलो का भाव

May 01, 2025

नई दिल्‍ली: कश्‍मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच एक और बुरी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजा हालात का असर कश्‍मीर घाटी से आने वाली केसर पर भी पड़ रहा है. केसर की कीमतें अचानक कई हजार रुपये महंगी हो गई हैं. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केसर की कीमत अभी 5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी हैं. इस कीमत में तो 50 ग्राम सोना आ जाएगा, जिसका भाव अभी आसमान पर चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है क‍ि आतंकी हमले के बाद उच्‍च क्‍वालिटी वाली केसर की कीमतें 5 लाख से ऊपर चली गई है, जबकि हमले के तत्‍काल पहले केसर की कीमत सवा 4 लाख से लेकर 4.50 लाख रुपये तक थी. इसका मतलब है कि महज 2 सप्‍ताह के भीतर ही केसर की कीमतों में 50 हजार रुपये का उछाल आ चुका है. केसर इकलौता ऐसा मसाला है, जिसकी पैदावार समुद्र तल से 1800 मीटर से भी ज्‍यादा की ऊंचाई पर भी की जा सकती है.


कश्‍मीर से आने वाली केसर की कीमतों में यह उछाल इसलिए आया है, क्‍योंकि आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है. पाकिस्‍तान की सभी सीमाएं और व्‍यापार सील किए जाने के बाद अफगानिस्‍तान से आने वाली केसर अब भारत में नहीं आ सकेगी, क्‍योंकि इसका रास्‍ता पाकिस्‍तान से ही गुजरता है. यही वजह है कि अब डिमांड के मुकाबले केसर की सप्‍लाई कम रहने का अनुमान है और इसी आशंका में केसर की कीमतों में 10 फीसदी का अचानक उछाल आ गया है.

भारत में हर साल करीब 55 टन केसर की खपत होती है, जबकि कश्‍मीर में केसर का उत्‍पादन हर साल महज 6 से 7 टन तक ही होता है. जाहिर है कि बाकी की खपत पूरी करने के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता है. यह आयात अफगानिस्‍तान और ईरान से होता है. अफगान की केसर अपने रंग और सुगंध के लिए काफी मशहूर है, जबकि ईरान से आने वाली केसर की कीमत काफी कम होती है. कश्‍मीर के पुलवामा, श्रीनगर, पाम्‍पोर, बडगाम और जम्‍मू के किश्‍तवाड़ क्षेत्र में केसर की पैदावार होती है.

कश्‍मीर के केसर उत्‍पादन को साल 2020 में ही जीआई टैग मिल चुका है. इसके बाद से ही सरकार लगातार स्‍कीम चलाकर केसर को प्रमोट कर रही है. इसके बाकायदा नेशनल सैफरन मिशन भी शुरू किया है. जीआई टैग की वजह से कश्‍मीर के केसर में मिलावट करना काफी मुश्किल होगा और निर्यात के लिए इसकी ब्रांडिंग करना आसान हो जाएगा. सरकार के इस कदम ने कश्‍मीरी किसानों को सस्‍ती ईरानी केसर से मुकाबला करने में काफी मदद की थी. ताजा हालात ने कश्‍मीर की केसर को एक बार फिर ऊंचाइयों पर जाने में मदद की है.

Share:

  • अमेरिका यूक्रेन की मिनरल डील होते ही पुतिन ने बोला हमला, मचा हाहाकार

    Thu May 1 , 2025
    वाशिंगटन: अमेरिका और यूक्रेन ने 30 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों, जैसे लिथियम और ग्रेफाइट, तक विशेष पहुंच मिलेगी. लेकिन इस डील के कुछ ही घंटों बाद, रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर पर भीषण ड्रोन हमला कर दिया. इस हमले में दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved