
सागर । सागर (Sagar) के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण (Kidnapping) का मामला सामने आया है. करीब 3 माह से गायब नाबालिग लडक़ी (girl) का वीडियो इंस्ट्राग्राम (instagram) पर देख परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और बेटी की खोजबीन करने की मांग करने लगे. नाबालिक 10वीं की छात्रा है. जिसे पड़ोस का ही एक युवक अपहरण कर ले गया था. आरोपी लडकी के साथ वीडियो (Video) बनाकर इंस्ट्राग्राम पर डाल रहा है.
नाबालिग के परिजनों ने जब इंस्ट्राग्राम पर अपनी बेटी और पड़ोसी राहुल नामक युवक दिखा तो वह जिला मुख्यालय में एसपी के पास पहुंचे. नाबालिग की मां का आरोप है कि करीब 3 माह पूर्व 7 सितंबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी. जो उस दिन के बाद आज तक नहीं लौटी. उन्होंने अपने स्तर से उसकी तलाश की, रिश्तेदारों के यहां खोजा लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं लगा. इसकी शिकायत उन्होंने राहतगढ़ थाने में भी की, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और बेटी को खोजने में उनकी मदद नहीं की.
इंस्टाग्राम पर बेटी का वीडियो डाल रहा
नाबालिग की मां का आरोप है कि उन्हें अब पता चला कि उनका पड़ोसी राहुल नाम का युवक इंस्ट्राग्राम पर मेरी बेटी के साथ वीडियो डाल रहा है. वीडियो में युवक कह रहा है कि उसकी बेटी के साथ उसने शादी कर ली है. जबकि उसकी बेटी महज 16 साल की है. नाबालिग की मां का आरोप है कि आरोपी युवक राहुल के साथ कुछ समय पहले उनका विवाद हुआ था. वह जोर-जोर से गाने बजाता था. जिसके बाद मारपीट भी दोनों तरफ से हुई थी. इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई थी. नाबालिग की मां का आरोप है कि राहुल ने बदला लेने के लिए बेटी का अपहरण किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved