img-fluid

Sagar Murder Case: मेरठ के टोल प्लाजा पर दिखा सुशील पहलवान, नेपाल भागने की आशंका

May 21, 2021

नई दिल्‍ली । दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) की हत्या होने के बाद पहली बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) का फुटेज सामने आया है। सुशील मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसमें वह एक कार में एक अन्य शख्स के साथ बैठा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फुटेज उस दौरान का है जब घटना के बाद वह उत्तराखंड की ओर जा रहा था। तकनीकी सर्विलांस में भी उसके उत्तराखंड (Uttarakhand) की ओर जाने की बात सामने आई थी।

तकनीकी जांच के जरिए पुलिस सुशील पहलवान समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है। पुलिस को मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सुशील का फुटेज मिला है। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सुशील के साथ कार में मौजूद व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है, ताकि उसके जरिए यह पता लगाया जा सके की सुशील कहां गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक आश्रम में है। वहीं, कुछ का मानना है कि वह नेपाल भी भाग सकता है।


पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सुशील पेशेवर अपराधी की तरह बर्ताव कर रहा है। वह कई सिम कार्ड के जरिए अपने सहयोगियों के संपर्क में रहता है। वह पुलिस की जांच के भटकाने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से सर्विलांस पर लगे अपने सिम का इस्तेमाल करवाता है, ताकि पुलिस को लगे कि सुशील दिल्ली के आसपास मौजूद है। जांच के दौरान पुलिस को कई सिम नंबरों का पता चला है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सुशील एक बार फिर अदालत से जमानत की गुहार लगा सकता है या फिर आत्मसमर्पण कर सकता है।

Share:

  • सबूत मिलने तक नहीं होगी सिंगार की गिरफ्तारी

    Fri May 21 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंगार (Umang Singar) की महिला मित्र सोनिया खुदकुशी मामले में पुलिस अब सोनिया के बेटे आर्यन और मां के साथ ही उमंग सिंगार के बयान के बाद नई चार्जशीट (Chargesheet) दायर करेगी। उधर पुलिस ने कहा कि जब तक सिंगार के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved