img-fluid

17 साल बाद साथ आए सैफ अली खान और अक्षय कुमार, ‘हैवान’ की शूटिंग भी शुरू

August 24, 2025

मुंबई। सैफ अली खान (Saif ali khan) और अक्षय कुमार 17 साल बाद साथ आए हैं। दोनों प्रियदर्शन की क्राइम थ्रिलर फिल्म हैवान में साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शूटिंग के पहले दिन से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के दौरान सैफ अली खान और अक्षय कुमार के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। फैंस ये वीडियो देखने के बाद काफी उत्साहित हैं।



अक्षय और सैफ की मजेदार नोकझोंक
अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सैफ अली खान, प्रियदर्शन और अक्षय कुमार साथ में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान और अक्षय कुमार एक दूसरे को शैतान बुलाते नजर आ रहे हैं। प्रियदर्शन भी उनकी हंसी-मजाक का हिस्सा नजर आ रहे हैं।

शुरू हुई हैवान की शूटिंग
अक्षय कुमार ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- “हम सब ही हैं थोड़े से शैतान…कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। हैवान का शूट आज से शुरू हो रहा है। आज अपने सबसे पसंदीदा कैप्टन प्रियदर्शन सर के साथ हैवान की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है। चलिए, हैवानियत की शुरुआत करते हैं!”

साल 2008 में साथ नजर आए थे अक्षय कुमार और सैफ अली खान
अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान आखिरी बार साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म टशन में साथ नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की परफॉर्मेंस औसत से नीचे देखी गई थी। फिल्म में करीना कपूर भी नजर आई थीं।

फिल्म में एक किलर की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार
हैवान की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म मलयालम फिल्म ओप्पम का रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक किलर की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, सैफ अली खान फिल्म में एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं जो दृष्टिहीन हैं और उन्हें कलारिपयाट्टू की कला आती है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी।

Share:

  • MP से सटे गांव में पति ने गुटखा खाने से मना किया तो पत्नी ने 3 बच्चों के साथ खा लिया जहर....

    Sun Aug 24 , 2025
    सतना। एमपी (MP) के सतना (Satna) से सटे एक इलाके में मामूली घरेलू विवाद (Minor domestic dispute) ने 3 जिंदगियां छीन लीं। एमपी की सीमा से सटे यूपी के एक गांव में पति ने जब गुटखा खाने से मना किया तो आहत पत्नी ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी जान दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved