img-fluid

रानी मुखर्जी के ना चाहते हुए भी सैफ अली खान ने किया उन्हें KISS, डर गई थी एक्‍ट्रेस

November 18, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान(Bollywood actor Saif Ali Khan) और अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) कम ही फिल्मों में एक साथ नजर आए है. लेकिन जब भी वह पर्दे पर एक साथ दिखे तो फैंस ने उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया. अब लंबे वक्त बाद दोनों एक बार फिर से साथ में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने जा रहे हैं. फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty aur Babli 2) में दोनों ने एक साथ काम किया है.



‘बंटी और बबली 2’ (Bunty aur Babli 2) के प्रमोशन के दौरान दोनों ने फिल्म ‘हम तुम’ (Hum Tum) के दिनों को याद किया और बताया कि किस तरह किसिंग सीन (kissing scene) को लेकर दोनों बहुत ज्यादा असहज थे. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इस बात का खुलासा किया कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) ने उन्हें इस बात के लिए कनविंस कर लिया था कि वो निर्देशक से कह दें कि वो रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) को किस नहीं करना चाहते.

यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए एक वीडियो में बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पूछा, ‘तुम्हें याद है कि किसिंग सीन को करने से पहले हम कितने डरे हुए थे.’ जिसके जवाब में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, ‘मुझे याद है कि उस शॉट को लेकर तुम कितनी ज्यादा डरी हुई थीं.’
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि रानी ने जब उनसे कहा कि वह निर्देशक से इस सीन के लिए मना कर दें तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता, मेरे बॉस ने मुझसे ऐसा करने के लिए कहा है. हालांकि दोनों ने इस सीन को किया था लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया, ‘ये सिनेमा जगत के इतिहास का सबसे घटिया किसिंग सीन था. ये बहुत असहज था. मैं इतना असहज हो गया क्योंकि तुम बहुत ज्यादा असहज थीं.’

Share:

  • माउंटबेटन की ‘डायरी’ सार्वजनिक नहीं करना चाहता ब्रिटेन, भारत-पाक बंटवारे से जुड़े राज खुलने का डर

    Thu Nov 18 , 2021
    नई दिल्ली । ब्रिटेन की सरकार भारत के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन (Viceroy Lord Mountbatten), उनकी पत्नी एडविना माउंटबेटन (Edwina Mountbatten) और जवाहर लाल नेहरू से जुड़े कुछ दस्तावेजों को गुप्त रखने के लिए कैसे करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. ब्रिटेन के एक लेखक ने वहां कि एक अदालत से अपील की है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved