img-fluid

‘सरज़मीं’ : सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की भी हुई फिल्‍म इंडस्ट्री में एंट्री

August 04, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। उनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें वह खुशी कपूर के साथ नजर आए। इसके बाद उनकी दूसरी मूवी ‘सरज़मीं’ (Sarzameen) भी ओटीटी पर ही आई। इसे बीते 25 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया। इस मूवी में वह एक्ट्रेस काजोल और साउथ स्टार पृथ्वीराज के साथ नजर आए। हालांकि, इस बार इब्राहिम ने फिल्म ने किसी हीरो का नहीं, बल्कि विलेन बनकर आतंकवादी का किरदार निभाया।



फिल्म देखने के बाद कुछ लोगों ने उनके अभिनय की तारीफ की, तो बहुत सारे लोगों को एक बार फिर उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म और स्टार के अभिनय की आलोचना की। साथ ही फिल्म में नजर आए कई लूपहोल्स को भी बताया। अब एक इंटरव्यू में ‘सरज़मीं’ के डायरेक्टर कायोजे ईरानी ने माना है कि उनकी फिल्म ने काफी कमियां थीं और उन्हें ठीक किया जा सकता था। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

फीडबैक पर कायोजे ने दिया रिएक्शन
कायोजे ने अपनी फिल्म को लेकर कहा, “मैं दर्शकों के रिएक्शन से काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि व्यूअरशिप मामले में भी फिल्म अच्छा कर रही है, जितने भी फीडबैक मिले हैं वो अच्छे ही हैं। हां, कुछ आलोचनाएं और नेगेटिव रिव्यू भी आए, जो सही है। अहम बात ये है कि उनसे कुछ सीखना और आगे बढ़ना है, लेकिन मैं खुश हूं कि कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई, इससे बढ़िया और कुछ नहीं।”

कायोजे ने माना फिल्म में हैं कुछ लूपहोल्स
अपनी बात को जारी रखते हुए कायोजे ने आगे कहा, “आदर्श रूप में तो आप चाहेंगे कि हर रिव्यू पांच स्टार हो और कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दे, लेकिन ये मेरी आखिरी फिल्म नहीं है, जहां से सीखना है, वो सीख कर अगली बार से इस्तेमाल करूंगा। शायद कुछ लूपहोल्स हैं फिल्म में, शायद कुछ चीजें अलग हो सकती थीं, लेकिन सबसे जरूरी है कि कोई फिल्म बड़े स्तर पर काम करे और कुछ कमियां हैं तो भी लोग माफ कर दें।”

इब्राहिम की एंट्री पर कही ये बात
इसके बाद उन्होंने इब्राहिम की एंट्री पर कहा, “मुझे लगता है कि इब्राहिम को फिल्म में जल्दी लाता और उसके पकड़े जाने से पहले थोड़ी देर तक कैट-एंड-माउस जैसा चेज दिखाता, तो चीजें शायद बदल सकता था।

Share:

  • 'क्योंकि सास 2' की वापसी पर रुपाली गांगुली ने किया रिएक्ट, बोली.- स्मृति ईरानी....

    Mon Aug 4 , 2025
    मुंबई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर से टीवी पर शानदार वापसी की है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस शो के पहले पार्ट की तरह ही इसका दूसरा पार्ट यानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में फिर से स्मृति ईरानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved