मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर16 जनवरी को उनके घर पर घूसकर चोर ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद लहूलुहान सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया था. जहां उनकी सर्जरी हुई है. वहीं, अब घर में एक्टर अपने परिवार के बीच रेस्ट कर रहे हैं. इस बीच मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक्टर से इस बारे में पूछताछ की और बयान दर्ज किया है. एक्टर ने बताया कि उस रात को क्या हुआ था, वो कहां थे और उनकी पत्नी करीना और बच्चों के साथ क्या हुआ. चलिए जानते हैं हमले वाली रात का एक-एक सच.
Saif met auto driver Bhajan Singh Rana, who brought him to the hospital. pic.twitter.com/WqdG9CYFBB
— Saif Ali Khan (@saifalikhan067) January 22, 2025
घर में पहुंचकर सैफ किससे मिले
बता दें, सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सैफ जख्मी हालत में ऑटो में बैठकर खुद अस्पताल पहुंचे थे. वहीं, हॉस्पिटल से घर आने के बाद एक्टर ने सबसे पहले एलियामा फिलिप से मुलाकात कि क्योंकि एलियामा ने खुद की जान खतरे में डालकर सैफ को बचाने की कोशिश की थी. ऐसे में सैफ उनसे मिले और शुक्रिया अदा किया. वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हर रोज नए पहलु सामने आ रहे हैं, ऐसे में पुलिस हर एक पहलु को खंगाल कर जांच में जुटी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved