मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले मामले में नई अपडेट सामने आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार अभिनेता पर हमले के आरोपी की जेल (Jail) में पहचान कराई गई है। पहचान कराने के लिए सैफ से जुड़े कुछ लोगों को जेल में बुलाया गया था। आइए जानते हैं मामले को विस्तार से…
इन लोगों की मौजूदगी में हुई पहचान
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की आइडेंटिफिकेशन परेड पांच फरवरी को आर्थर रोड जेल में की गई। आरोपी की पहचान करने के लिए खान के घरेलू सहायक और स्टाफ नर्स जेल पहुंचे थे। कोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में आइडेंटिफिकेशन परेड की गई।
आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास कई सबूत
अभिनेता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस बहुत ही बारीकी के साथ छानबीन कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब तक कई सारे सबूत जुटा लिए हैं। सैफ और करीना के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें कि 15 जनवरी की रात अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हमला हुआ था, जहां एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोट आई थी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved