img-fluid

41 की उम्र में अनमैरिड है सैफ की ये बहन, 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी की है मालकिन

April 08, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) जानी मानी एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर के बच्चे हैं। दोनों ने अपनी मां की ही तरह एक्टर बनने का फैसला किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक बहन हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं? सैफ- सोहा की बहन का नाम है सबा अली खान (Saba Ali Khan)। सबा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। जानें सबा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

पेशे से सबा अली खान (Saba Ali Khan) ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और खुद का बिजनेस करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक डायमंड चैन भी शुरू की है। परिवार के लगभग हर सदस्य के इंडस्ट्री से जुड़े होने के बाद भी सबा फिल्मी जगत का हिस्सा बनना पसंद नहीं करती हैं। वो स्वभाव से बेहद शर्मीली हैं और यही वजह है कि वो लोगों से ज्यादा नहीं मिलती हैं। एक इंटरव्यू में सबा ने कहा था कि मैंने कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा। मुझे खुशी है मैं जो काम कर रही हूं उसमें मेरा काफी नाम है।

42 साल की सबा अनमैरिड हैं और इंडिपेंडेंट हैं। सबा 2700 करोड़ की मालकिन भी हैं। सबा पटौदी खानदान की संपत्ति की देखरेख करती हैं। इसके अलावा संपत्ति का काम संभालने के लिए औकाफ- ए- शाही नाम की एक संस्था है। सबा इस संस्था की मुखिया हैं। वो पूरा हिसाब अपने पास रखती हैं।

सबा ने साल 2011 में सबा ने इस राजसी ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभाली थी। एक इंटरव्यू में सबा ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता से बेहतर मुतवल्ली किसी और से सीख पाती, काश कि वो मुझे और सिखाने के लिए यहां होते।’ जानकारी के मुताबिक भोपाल के अलावा सबा सऊदी अरब में मक्का और मदीना में ट्रस्ट की संपत्तियों का भी प्रबंधन करती हैं।

Share:

  • China ने दिया धोखा, Paraguay को नहीं दी वैक्सीन, भारत ने की मदद

    Thu Apr 8 , 2021
    ताइपे। पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है। यही वजह है कि इस संकट से निकलने के लिए कई देश एक दूसरे की मदद करने में हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं चीन एक देश देश है जो वादा करके भी मुकर रहा है, हालांकि चीन (China) की पुरानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved