भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की बायोपिक ‘साइना’ इन दिनों चर्चा में हैं। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर व टीजर भी जारी किया था, जिसे फैंस के बीच काफी पसंद भी किया गया। फिल्म में परिणीति के लुक और किरदार को बिलकुल हू-ब-हू साइना (Saina Nehwal) के अनुरूप ढाला गया है। इस फिल्म में परिणीति के किरदार,लुक और अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस लिस्ट में अब साइना नेहवाल का भी जुड़ गया है, जिनका किरदार इस फिल्म में परिणीति निभा रही हैं। साइना नेहवाल ने फिल्म से परिणीति का लुक सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-‘वाह! यह शानदार है… मिनी सायना के लुक से प्यार हो गया!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved