img-fluid

बंगला छिनने के बाद राहुल को अयोध्या के संत का न्योता, बोले- ‘वे चाहें तो आकर हनुमानगढ़ी में रहें’

April 04, 2023

अयोध्या (Ayodhya) । मानहानि मामले में सजा होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद की सदस्यता भी छीन ली गई। इसके बाद उनसे दिल्ली का सरकारी बंगला खाली करने को भी कह दिया गया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के समर्थन में कई कैंपेन शुरू किए हैं। इसमें से एक ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ भी है। इसी बीच अयोध्या (Ayodhya) में हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) से जुड़े एक संत (Saint) ने राहुल गांधी को अयोध्या आकर रहने का ऑफर दिया है। अखिल भारतीय संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा है कि अगर वह अयोध्या में आकर रहना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। वह आकर हनुमानगढ़ी परिसर में भी रह सकते हैं।


संजय दास ने कहा कि अगर आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी के पास रहने की जगह ना हो तो उनके लिए हनुमान जी के दरबार के द्वार खुले हुए हैं। वह यहीं आकर रहें और हनुमान जी के दर्शन भी करें। संजय दास के इस बयान के बाद तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि यह भाजपा के लिए टेंशन की बात है। अयोध्या को भाजपा का बड़ा गढ़ माना जाता है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अयोध्या जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा, हनुमानगढ़ी परिसर में कई आश्रम हैं। उधर राजनीति की बात करें तो इसे संजय दास का कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन माना जा रहा है जो कि भाजपा के लिए चिंता की बात है। राम मंदिर के मामले से ही भाजपा का तेजी से उदय हुआ था। आज देश में राम मंदिर के नाम पर भाजपा वोट बटोरने का काम भी कर रही है। ऐसे में अगर इस नगरी में कांग्रेस को भी पनाह मिल जाती है तो इसे भाजपा के लिए झटका ही माना जाएगा।

कर्नाटक के कोलार में दिए गए एक बयान को लेकर राहुल गांधी पर गुजरात के भाजपा विधायक ने मानहानि का केस कर दिया था। इसी मामले में सूरत की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुना दी। इसके बाद जनप्रतिनिधि कानून के अंतरगत उनकी लोकसभा की सदस्यता भी चली गई। राहुल गांधी नो सोमवार को कोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की है।

Share:

  • अपने समय में मशहूर यह एक्ट्रेस बाथरूम में पैसे छुपाने की बात पर हुईं थी बदनाम

    Tue Apr 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। एक्ट्रेस माला सिन्हा (Mala Sinha) ने बॉलीवुड (Bollywood) पर करीब 3 दशक (ruled for 3 decades) तक राज किया है. 50 से लेकर 70 के दशक तक अपनी अदाकारी और मनमोहक मुस्कान (cute smile) से लोगों का दिल जीतने वाली माला सिन्हा की लाइफ से जुड़े किस्से अक्सर चर्चाओं में रहते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved