img-fluid

Saira Banu की तबीयत बिगड़ी, हिंदुजा अस्पताल के ICU में है भर्ती

September 01, 2021

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) में दिग्गज स्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और बेगम और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) की जोड़ी मिसाल मानी जाती है। सेहत बिगड़ने कि वजह से सायरा बानो को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही मे हुए दिलीप साहब के इंतकाल के करीब दो महीने के बाद सायरा बानो की तबीयत अचानक खराब होने के चलते उन्हे पिछले 3 दिनों से वो हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है।


बता दे, 3 दिन पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वे स्टेबल बताई है, लेकिन उनका बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा। ऑक्सीजन लेवल लो ही रहता है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डाक्टर्स सभी जरूरी टेस्ट कर रहे हैं, जिसके बाद ये पता लगाया जा सकेगा कि किस वजह से उन्हें परेशानी हो रही है।

76 साल की सायरा बानो पिछले 54 सालों से दिलीप कुमार के साथ पल-पल साये की तरह साथ रहीं, लेकिन उनके इंतकाल के बाद से वह काफी अकेली हो गई हैं। उन्हें लगातार दिलीप साहब की याद सताती है और वो परिवार से सदस्यों से उनके बारे में ही बातें करती रहती हैं।

Share:

  • जापान की कंपनी ने ख़रीदी भारत की कंपनी 800 करोड़ में

    Wed Sep 1 , 2021
    नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के छोटे से शहर उडुपी की डिजिटल (digital) बदलाव समाधान फर्म रोबोसॉफ्ट टेक्नोलॉजिज (robosoft technologies) ने 805 करोड़ रुपये में कंपनी की बिक्री के लिए जापान की कंपनी टेक्नोप्रो होल्डिंग्स (Technopro Holdings) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि रोबोसॉफ्ट Robosoft की स्थापना रोहित भट्ट ने वर्ष 1996 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved