
मुंबई। मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ (Saiyaara) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ से अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Anit Padda) ने अपना डेब्यू किया है, और दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म ने तीन दिनों में ही 83 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सैयारा ने 21 करोड़ करोड़ के साथ ओपनिंग की, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, खासतौर पर युवाओं में इस फिल्म की अलग ही दीवानगी दिख रही है। लेकिन, क्या आप इस फिल्म के टाइटल का मतलब जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको ‘सैयारा’ का क्या मतलब है।
दरअसल, ‘सैयारा’ उर्दू और अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है तारा या आसमान में घूमता कोई खगोलीय पिंड। उर्दू भाषा में सैयारा का आमतौर पर आकाश में चलने वाले ग्रह या फिर तारा को कहा जाता है और अरबी भाषा में इसका मतलब है घूमने वाला या फिर निरंतर चलने वाला। इसके अलावा प्यार में तन्हा और अकेले शख्स को भी सैयारा कहा जाता है।
‘सैयारा’ के ऑफिशियल ट्रेलर में भी इस शब्द का मतलब बताया गया है। ट्रेलर के एक सीन में अनीत पड्डा, अहान पांडे को सैयारा का मतलब समझाती हैं और कहती हैं- ‘सैयारा का मतलब, तारों में एक तन्हा तारा। जो खुद को रोशन करके कर दे जग ये सारा। तुम हो न मेरे सैयारा।’ इसी शब्द के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी भी घूमती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved