img-fluid

सैयारा ने शाहरुख, सलमान, आमिर खान तीनों को चटाई धूल

July 23, 2025

मुंबई। अहान पांडे और अनीता पड्डा (Aahan Pandey and Anita Padda) की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara Day 6) की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी आंधी चली है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म देखने के बाद थिएटर्स में इमोशनल होती पब्लिक के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। ‘सैयारा’ ने इस मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई नए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तो चलिए जानते हैं सैयारा की अभी तक की कुल कमाई और इसने बॉक्स ऑफिस पर किन फिल्मों को पछाड़ दिया है।


सैयारा ने तोड़ा कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सैयारा साल की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म बनती नजर आ रही है। कमाए के आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके इस फिल्म ने ‘हाउसफुल-5’, ‘रेड-2’ और ‘सितारे जमीन पर’ को पीछे कर दिया था। इन सभी फिल्मों का रिलीज के बाद पहले सोमवार का कलेक्शन इससे कम रहा था। वहीं अब मंगलवार को भी ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म का पहले मंगलवार का कलेक्शन तमाम बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा रहा है।

शाहरुख, सलमान, आमिर खान तीनों को चटाई धूल
फिल्म ने पहले मंगलवार को 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि इसकी सोमवार की कमाई से 4.17% ज्यादा था। वीक डेज में शानदार कमाई करके यह फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों को भी चौंका रही है। पहले मंगलवार की कमाई के मामले में ‘सैयारा’ ने आमिर खान की ‘दंगल’ (23.09 करोड़), शाहरुख खान की ‘पठान’ (23 करोड़), सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ (21.60 करोड़) और सुपरस्टार यश की KGF-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टोटल कलेक्शन के मामले में इस साल रिलीज हुई कई अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड सैयारा पहले ही तोड़ चुकी है।

दिन के हिसाब से ‘सैयारा’ मूवी की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कमाई

दिन 1 [पहला शुक्रवार] Rs 21.5 करोड़

दिन 2 [पहला शनिवार] Rs 26 करोड़

दिन 3 [पहला रविवार] Rs 35.75 करोड़

दिन 4 [पहला सोमवार] Rs 24 करोड़

दिन 5 [पहला मंगलवार] Rs 25 करोड़

अभी तक की कुल कमाई Rs 132.25 करोड़

Share:

  • तुम्हें सिर्फ मुझे गोली मारने की इजाजत है... पाकिस्तान में नए कपल की निर्मम हत्या

    Wed Jul 23 , 2025
    बलूचिस्तान: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवा जोड़े (Young Couple) की निर्मम हत्या का दृश्य दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. वीडियो में दिखाया जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved