
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीट सांसद व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के पहनावे (Outfits) पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रसीदी (Maulana Sajid Rasidi) पर हमला हुआ है, एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियों में मौलाना पर हमला किया गया है. बताया गया है कि यह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है. मौलाना साजिद रसीदी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मौलाना साजिद रसीदी हिस्सा लेने पहुंचा था. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना पर स्टूडियो पर चढ़कर हमला कर दिया है. बताया गया कि मौलाना साजिद रसीदी को सपा नेता मोहित नागर ने स्टूडियों पर चढ़कर थप्पड़ मारा है. नोएडा के सैक्टर 126 थाना क्षेत्र में मौलाना साजिद रसीदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है.
दरअसल, मौलाना साजिद रसीदी ने समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर उनके पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद देश भर में मौलाना के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. सत्तापक्ष और विपक्ष ने इस मामले में मौलान साजिद रशीदी पर कार्रवाई की मांग की है.
मौलाना से मारपीट की घटना पर एक सपा ने वीडियो जारी कहा कि, आज हम एक निजी कार्यक्रम में नोएडा गए, जहां हमें मौलाना साजिद रसीदी मिले. सांसद डिंपल यादव टिप्पणी को लेकर मौलाना से कहा सुनी हो गई. इसके बाद भी मौलाना बाज नहीं आए, क्योंकि वह धार्मिक भेदभाव फैलाना चाहते हैं. वह लोगों को लड़ाना चाहते हैं, वह एक पार्टी के एजेंट बने हुए हैं. जिसे लेकर सभी सामाज आक्रोशित है. उन्होंने मौलाना से अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगने की मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved