img-fluid

सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को कहा राजनीति का रावण, करोड़ों के घोटाले का लगाया आरोप

October 04, 2025

इंदौर: मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को राजनीति का रावण कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ईडी के छापे ने करोड़ों का खेल उजागर कर दिया है. सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय को बलात्कारी बोला और गलत होने पर मानहानि का दावा करने की सलाह भी दी.

सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर की जनता से कहा कि हर साल दशहरे पर रावण का पुतला जलाते हो, लेकिन राजनीति में बैठे असली रावण को कब जलाओगे. यह काम सिर्फ आयोजकों का नहीं, जनता का भी है. भ्रष्टाचार कर पैसे कमाने के लिए तुम और तुम्हारा परिवार राजनीति करता है. कैलाश विजयवर्गीय जैसे घृणित लोग राजनीति में रावण का रूप हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश बाबू, तुम और मैं जनता के सामने खड़े हो जाएं, तो जनता खुद बता देगी कौन बूढ़ा है. माल तो तुम और तुम्हारा बेटा दबाकर बैठे हो.


सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ईडी के छापे ने करोड़ों का खेल उजागर कर दिया है. अभी तो जांच अधूरी है. आगे और नाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे को मैंने पहले उठाया था, उस पर अब भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कैलाश विजयवर्गीय और उनका परिवार लगातार भ्रष्टाचार से माल इकट्ठा करता रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं मत बोल यार, अननेसेसरी की बातें हैं. घृणित सोच आदमी को विकार की दिशा में ले जाती है. जीवन का अंतिम चरण है, जीवन को सद्चरित्र के साथ जियो. उन्हें कभी भी मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है. बता दें कि पिछले हफ्ते वर्मा ने विजयवर्गीय को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जैसे ही दशहरा नजदीक आता है, वैसे ही कैलाश विजयवर्गीय का चाल-चरित्र और चेहरा रावण जैसा हो जाता है.

Share:

  • भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन जीत दर्ज कर ली

    Sat Oct 4 , 2025
    अहमदाबाद । भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (India against West Indies) अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन जीत दर्ज कर ली (Won the Ahmedabad Test on the third day itself) । भारत ने इस मैच को पारी और 140 रन से अपने नाम किया । इसी के साथ मेजबान टीम ने दो मुकाबलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved