
नई दिल्ली ।सलमान खान (Salman Khan)के 60वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म बैटल (Battle)ऑफ गलवान का टीजर रिलीज(Teaser released) किया गया है। ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को थिएटर पर दस्तक देगी। पहले इसी दिन आलिया भट्ट और शरवरी की फिल्म अल्फा रिलीज होनी थी। ये साल के सबसे बड़े फिल्मी क्लैश में से एक होता। साथ ही दोनों में से कोई एक ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाती। ऐसे में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की फिल्म अल्फा के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Salman Khan, Battle, Teaser released, Alia Bhatt, Producer Aditya Chopra)ने सलमान के साथ अपने सम्मान और दोस्ती के चलते उनके लिए ये दिन खाली छोड़ दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य चोपड़ा आलिया भट्ट और शरवरी स्टारर स्पाई फिल्म अल्फा 17 अप्रैल 2026 को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि सलमान भी इसी दिन अपनी फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्होंने एक्टर संग अपने पुराने रिश्ते के चलते ये दिन छोड़ दिया। अब 17 अप्रैल 2026 को सलमान अपनी देशभक्ति फिल्म बैटल ऑफ गलवान लेकर आ रहे हैं। आज उनके 60वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है।
बैटल ऑफ गलवान टीजर
बता दें, बैटल ऑफ गलवान साल 2020 में हुई चीन और भारत की टकराव पर आधारित फिल्म है। फिल्म में गलवान घाटी पर हुए इस टकराव को दिखाया जाएगा। सलमान खान ने फिल्म में एक आर्मी ऑफिस पर किरदार निभाया है। टीजर में वो बुलंद आवाज में अपने डायलॉग बोलते हैं, बैकग्राउंड में शानदार म्यूजिक है और एक्टर के चेहरे पर जूनून। सलमान के लिए ये फिल्म खास होने वाली है। इससे पहले सिकंदर और पहले आई फिल्में ऑडियंस को पसंद नहीं आई है। बैटल ऑफ गलवान से अधिक उम्मीदें हैं। इसके अलावा सलमान कई नई स्क्रिप्ट भी सुन रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा काम खत्म होते ही एक्टर नए प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved