img-fluid

सलमान ने फिल्‍म GodFather के लिए नहीं ली फीस, मेगास्टार चिरंजीवी ने बोले- ‘भाईजान को सलाम है’

September 24, 2022

 

नई दिल्‍ली। मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) की फिल्म गॉडफादर में बॉलीवुड स्टार सलमान खान(Salman Khan) भी नजर आने वाले हैं. सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे और चिरंजीवी के क्राइम पार्टनर (crime partner) की भूमिका निभाएंगे. हाल में गॉड फादर (Godfathe) का गाना ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ रिलीज हुआ था जिसमें चिरंजीवी के साथ सलमान खान भी स्वैग के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे.



अब चिरंजीवी ने इस फिल्म के लिए सलमान खान की फीस को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि गॉडफादर में काम करने के लिए सलमान खान ने एक पैसा भी नहीं लिया बल्कि दर्शकों के प्यार के लिए वह फिल्म का हिस्सा बनने को राजी हो गए.

साउथ के एक न्यूज चैनल को फ्लाइट में दिए एक इंटरव्यू में चिरंजीवी ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धन्यवाद किया. इंटरव्यू में चिरंजीवी से पूछा गया कि सलमान ने गॉडफादर के लिए कितनी फीस ली थी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “सलमान ने बिना पैसे लिए फिल्म की है, वह सिर्फ फैंस के प्यार के लिए ये फिल्म कर रहे हैं, सलमान भाई आपको सलाम है. हम आपसे प्यार करते हैं.”

बता दें कि तमिल भाषा में बन रही यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ का रीमेक है. फिल्म को राजा मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं. चिरंजीवी के साथ इस फिल्म में नयनतारा और सत्यदेव भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. गॉड फादर का गाना ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ को सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दर्शकों को पॉलिटिकल ड्रामा भी देखने को मिल सकता है.

Share:

  • म्यांमारः भारतीय IT प्रोफेशनल्स को फंसाने के रैकेट में शामिल 4 कंपनियों की हुई पहचान

    Sat Sep 24 , 2022
    हैदराबाद। विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने म्यांमार (myanmar) में भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स (Indian IT Professionals) को नौकरी के जाल में फंसाने के रैकेट में शामिल 4 कंपनियों की पहचान की है. बताया जा रहा है कि लगभग 100 से 150 भारतीय अभी भी वहां फंसे हुए हैं। विदेश मंत्रालय भारतीयों को बचाने के लिए काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved