img-fluid

सलमान ने खुद बताया डेंगू होने के बाद अब कैसी है उनकी तबीयत, बोले- अभी तक ठीक नहीं हुआ हूं लेकिन…

October 29, 2022

डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कुछ दिनों पहले डेंगू होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद अभिनेता बिग बॉस के वीकेंड के वार में भी नजर नहीं आए थे और जानकारी आई थी कि उनकी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। फिलहाल हालिया एपिसोड में सलमान खान ने एक बार फिर से बिग बॉस की कमान संभाल ली। इस दौरान उन्होंने खुद के डेंगू से रिकवर होने के बारे में भी जानकारी दी।

सलमान खान ने शुक्रवार का वार एपिसोड होस्ट करते हुए बताया कि उन्हें डेंगू हो गया था और वह रिकवर हो रहे हैं लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है। चूंकि वह थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने दोबारा से बिग बॉस की शूटिंग शुरू करने के का फैसला लिया। बता दें कि करण जौहर के बिग बॉस होस्ट करने के दौरान लोगों ने उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और साथ ही फैंस जल्दी ही सलमान की शो में वापसी चाहते थे।


सलमान खान ने बिग बॉस होस्ट करने के दौरान बात करते हुए कहा, “मुझे डेंगू था। मैं अभी भी ठीक नहीं हुआ हूं, लेकिन चूंकि मैं आज थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा था इसलिए मैं अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए यहां आया।” इस समय बिग बॉस का 16 संस्करण चल रहा है और सलमान लगातार इस शो की मेजबानी कर रहे हैं।

बात करें सलमान के वर्क फ्रंट की तो अभिनेता की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट बदलकर अगले साल यानी 2023 में ईद पर कर दी गई है। वहीं ‘टाइगर 3’ भी अब अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Share:

  • राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, देश की स्थिति पर कह डाली यह बात

    Sat Oct 29 , 2022
    मुंबई। स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। स्वरा ने सिर्फ बॉलीवुड के मुद्दों पर ही नहीं बल्कि राजनीति विषय पर भी अपनी राय खुलकर रखी है। इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं। दक्षिण राज्यों में राहुल गांधी की यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved