शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘पठान’ सफलता की बुलंदियों पर है। वीकडेज़ पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई करते हुए एक सौ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने भारत और दुनियाभर में अब तक के सबसे बड़े ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड (opening day collection record) कायम कर दिया है। शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। कई हस्तियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं और प्यार भेजा, लेकिन सलमान खान ने अपने मित्र शाहरुख खान को फोन कर बधाई दी और अधिक सफलता की कामना की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर रिलीज की सफलता से बेहद खुश है। उन्हें लगता है कि शाहरुख से ज्यादा कोई इसका हकदार नहीं है और वह चाहते हैं कि फिल्म सिर्फ भारत में चार सौ करोड़ का बिज़नेस करे। खबरों के अनुसार सलमान जल्द ही शाहरुख खान को उनकी फिल्म की सफलता के लिए व्यक्तिगत मिलकर भी बधाई दे सकते हैं।
फिल्म पठान यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी। आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी जासूस ब्रह्मांड में टाइगर श्रृंखला, वार और पठान शामिल है। इस श्रेणी में आने वाली वाईआरएफ की आने वाली फिल्मों में इन फिल्मों के किरदारों का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा। यह कंफर्म है कि टाइगर-3 में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved