मुंबई। बॉलीबुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी पर्सनल जिंदगी (Personal life) पर काफी कम बात करते हैं। एक इवेंट में उन्होंने अपने गुजरे दोस्तों को याद किया। बताया कि वह बीते 25 साल पर डिनर पर नहीं गए बस काम करते रहते हैं। सलमान ने कहा कि उन्हें इस बात का पछतावा नहीं है क्योंकि लोगों से इतना प्यार और इज्जत मिलती है। उन्होंने बताया कि शूटिंग, घर, एयरपोर्ट और होटल बस यहीं उनका सारा समय जाता है।
परिवार के इर्द-गिर्द जिंदगी
सलमान खान गुरुवार को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में थे। यहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर बात की। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियोज वायरल हैं। सलमान बोलते हैं, ‘मेरी ज्यादातर जिंदगी मेरे परिवार और दोस्तों के इर्द-गिर्द रही, जिसमें से काफी निकाल लिए हैं और बस 4-5 ही हैं जो बहुत पहले से मेरे साथ हैं। 25-26 साल हो गए हैं कि मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया हूं। शूटिंग से घर, घर से शूटिंग, घर से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से होटल और होटल से यहां। बस यही है। यही मेरी जिंदगी है।’
सलमान की अपकमिंग फिल्म
सलमान खान दूसरी बार Red Sea Festival में आए हैं। यहां उनकी मुलाकात जॉनी डेप से भी हुई। बुधवार को सलमान खान फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स के डिनर में शामिल हुए थे। रीसेंटली उन्होंने बिग बॉस का सीजन 19 खत्म किया है। अब सलमान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जून 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved