img-fluid

सलमान खान ने बताया 25 साल से बाहर क्यों नहीं कर पाए डिनर

December 13, 2025

मुंबई। बॉलीबुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी पर्सनल जिंदगी (Personal life) पर काफी कम बात करते हैं। एक इवेंट में उन्होंने अपने गुजरे दोस्तों को याद किया। बताया कि वह बीते 25 साल पर डिनर पर नहीं गए बस काम करते रहते हैं। सलमान ने कहा कि उन्हें इस बात का पछतावा नहीं है क्योंकि लोगों से इतना प्यार और इज्जत मिलती है। उन्होंने बताया कि शूटिंग, घर, एयरपोर्ट और होटल बस यहीं उनका सारा समय जाता है।

परिवार के इर्द-गिर्द जिंदगी
सलमान खान गुरुवार को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में थे। यहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर बात की। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियोज वायरल हैं। सलमान बोलते हैं, ‘मेरी ज्यादातर जिंदगी मेरे परिवार और दोस्तों के इर्द-गिर्द रही, जिसमें से काफी निकाल लिए हैं और बस 4-5 ही हैं जो बहुत पहले से मेरे साथ हैं। 25-26 साल हो गए हैं कि मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया हूं। शूटिंग से घर, घर से शूटिंग, घर से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से होटल और होटल से यहां। बस यही है। यही मेरी जिंदगी है।’



लोगों से मिलता है प्यार
क्या सलमान खान को इस बात पर पछतावा है? वह बोले, ‘मुझे इससे फर्क भी नहीं पड़ता। या तो ये चाहिए कि आप घूमो-फिरो और ये सब ना हो, जो कि मैं नहीं चाहता। इतनी इज्जत देते हैं और प्यार देते हैं, उसी के लिए मेहनत करता हूं। बीच-बीच में थोड़ा आत्मसंतुष्ट भी हो जाता हूं लेकिन उसको भी एंजॉय करता हूं ये सोचके कि आगे क्या आने वाला है।’

सलमान की अपकमिंग फिल्म

सलमान खान दूसरी बार Red Sea Festival में आए हैं। यहां उनकी मुलाकात जॉनी डेप से भी हुई। बुधवार को सलमान खान फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स के डिनर में शामिल हुए थे। रीसेंटली उन्होंने बिग बॉस का सीजन 19 खत्म किया है। अब सलमान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जून 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

Share:

  • हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए जुटाए 5 करोड़ रुपये और सोने के गहने

    Sat Dec 13 , 2025
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल(West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक हुमायूं कबीर(Humayun Kabir) मुर्शिदाबाद जिले में “बाबरी मस्जिद”(Babri Masjid) के अपने सपने को साकार करने के लिए देश-विदेश से भारी मात्रा में चंदा प्राप्त कर रहे हैं। 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी पर आधारशिला रखे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved