img-fluid

सलमान खान: फिल्मों के साथ बिजनेस और निवेश, जानें उनकी पूरी आमदनी का राज़”

December 26, 2025

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार (bollywood superstar) सलमान खान (Salman Khan)फिल्मों में एक्टिंग (acting)के अलावा भी कई और दूसरे कामों से जुड़े हुए है. जहां वो न सिर्फ लोगों की मदद करते हैं बल्कि अच्छी खासी कमाई भी करते हैं. ये कहना भी ठीक ही होगा कि वे एक्टिंग के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन(businessmen) भी हैं.बॉलीवुड एक्टर्स का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है. जरूरी नहीं कि किसी भी एक्टर की हर फिल्म सुपरहिट हो. इसलिए कई बॉलीवुड एक्टर का साइड बिजनेस होता है. जिससे वो काफी पैसा कमाते हैं.

60 साल के हो चुके सलमान खान की नेटवर्थ इस समय लगभग 3000 करोड़ रुपये है. जिसमें से आधा पैसा उन्होंने बिजनेस से कमाया है. बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में एस एक सलमान खान ने एक्टिंग करियर के अलावा रियल स्टेट, फिटनेस वेंचर्स और लाइफ स्टाइल ब्रांड्स से भी काफी कमाई की है. आइये आपको बताते हैं सलमान खान ने एक्टिंग के अलावा और कहां-कहां किन कामों में एक्टिव है.

बीइंग ह्यूमन

सलमान खान ने 2007 में ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ (Being Human Foundation) की स्थापना की, जो शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काम करता है. ये हार्ट सर्जरी, क्रैनियोफेशियल ट्रीटमेंट, आई कैंप्स और कैंसर पेशेंट्स की मदद करती है. ब्रांड की सेल्स से फंडिंग होती है. सबसे खास बात यह फाउंडेशन अलग रेवेन्यू मॉडल पर काम करता है. लोगों से डोनेशन लेने के बजाए बीइंग ह्यूमन के कपड़े ऑनलाइन और स्टोर पर बेचकर पैसे जुटाए जाते हैं. जब से इस फाउंडेशन की स्थापना हुई है तब से इसके प्रमोशन का जिम्मा खुद सलमान ने ही उठाया है.

SK-27 जिम और फिटनेस इक्विपमेंट
फिटनेस सिर्फ सलमान के लिए एक शौक नहीं है, यह उनकी पहचान है. 2019 में, उन्होंने पूरे भारत में जिम की एक चेन SK-27 लॉन्च की. वह यहीं नहीं रुके. इसके तुरंत बाद उन्होंने फिटनेस इक्विपमेंट की अपनी लाइन भी लॉन्च की, जिससे उनका पैशन एक नए लेवल पर पहुंच गया. यह बिजनेस और पर्सनल दोनों है और साथ ही पूरे देश में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दे रहा है.

इसके अलावा एक्टर ने 2019 में ‘बीइंग स्ट्रॉन्ग’ नाम से फिटनेस Equipment की अपनी रेंज लॉन्च की. उन्होंने मुंबई, नोएडा, इंदौर, कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में कई जिम भी खोले हैं.

सलमान खान प्रोडक्शन हाउस 
सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (SKF) है, जिसकी स्थापना उन्होंने 2011 में की थी.
उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर तहत कई हिंदी फिल्में बनाई. जिसमें चिल्लर पार्टी से लेकर बजरंगी भाईजान तक शामिल हैं. चिल्लर पार्टी ने तो सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म सहित 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे.


टीवी शो होस्टिंग 
सलमान खान 2010 से Bigg Boss होस्ट कर रहे हैं. जो इंडिया का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है. हर सीजन में उनकी होस्टिंग से शो को बड़ा बूस्ट मिलता है. बिग बॉस 19 सीजन भी सलमान ही होस्टिंग में काफी पॉपुलर हुआ. सूत्रों की मानें तो एक्टर ने 45-50 करोड़ प्रति सप्ताह तक फीस ली. हालांकि मेकर्स ने सलमान की फीस के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, क्योंकि यह कॉन्ट्रैक्ट सीधे JioHotstar के साथ है.
बिग बॉस से पहले उन्होंने रियलिटी गेम शो ’10 का दम’ भी होस्ट किया था.

Salman Khan business, Salman Khan philanthropy, Bollywood superstar Salman Khan, Salman Khan earnings, Salman Khan movies and business,

Share:

  • ‘भाभी जी घर पर है’ छोड़ने का सच, शुभांगी अत्रे ने बताई अंगूरी भाभी छोड़ने की वजह, बेटी की सलाह ने बदल दी जिंदगी

    Fri Dec 26 , 2025
    नई दिल्ली। शुभांगी अत्रे(Shubhangi Atre) ने हिट टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (‘Bhabhi Ji Ghar Par Hain’)में 10 साल तक अंगूरी भाभी(Angoori Bhabhi) का रोल निभाया और फिर सीजन 1 के खत्म होने के बाद शो छोड़ दिया। वहीं अब उन्होंने इसका कारण बताया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved